रांची: ईद बाजार पूरी तरह सज गया है. रविवार को बाजार में बिक्री भी रोज की तुलना में अधिक हुई. देर रात तक ईद बाजार में दुकानें खुली रहीं और जमकर खरीदारी हुई. मुसलिम बहुल इलाके ईद बाजार की यही स्थिति है. रविवार को ईद बाजार की रौनक पूरे शबाब पर थी.
मेन रोड की रौनक तो देखते ही बन रही है. यहां महात्मा गांधी चौक से लेकर चर्च रोड,रतन टाकीज से लेकर विष्णु सिनेमा हॉल तक दुकानें सजी है. सेवई, टोपी, कपड़े, बरतन, इत्र व मेवे से बाजार अटे पड़े हैं.
ईद बाजार में दिन के दस बजे से देर रात तक खरीदारी जारी रहती है. यहां रांची के अलावा आस पास के इलाकों व दूसरे जिलों से भी लोग खरीदारी के लिए आ रहे है. रविवार को अवकाश होने के कारण बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. विक्रेता नूर मोहम्मद ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल बाजार बेहतर है. बाजार में तरह-तरह की सामग्री बिक रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने, पेट्रोल,डीजल की कीमतों में वृद्धि व अन्य कारणों से कीमतों में थोड़ी वृद्धि हुई है. सेवई विक्रेता रिंकू ने बताया कि सेवई की अच्छी बिक्री हो रही है. बाजार पूरे शबाब पर है. ईद के लिए शहर के विभिन्न बाजारों में जमकर खरीदारी हुई.