सोनाहातू: थाना क्षेत्र के गाड़ाडीह व चोंकाहातू में वज्रपात की चपेट में आने से रविवार को दो किसानों की मौत हो गयी. वज्रपात में दो मवेशी भी मारे गये हैं. पहली घटना गाड़ाडीह गांव में हुई. जानकारी के अनुसार बाना सिंह मुंडा (50 वर्ष) खेत में हल चला रहे थे. तभी वहां वज्रपात हो गया, जिससे बाना सिंह मुंडा व उनके दो बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरी घटना चोंकाहातू में हुई. यहां खेत में काम कर घर लौट रहे फेकला मांझी (36 वर्ष) वज्रपात की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गये. दोनों घटनाएं अपराह्न् दो बजे की बतायी जाती है. इधर, पंचायत प्रतिनिधियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
प्रखंड के लाली पंचायत स्थित बजरमारा व बरटोली में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गये. घायलों में अनिता लकड़ा की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि मरियम लकड़ा व वीरेंद्र लकड़ा को मामूली चोट आयी है. घटना रविवार दोपहर की बतायी जाती है. इधर, सूचना मिलने पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि राजेश कच्छप ने गांव में डॉक्टर को बुला कर घायलों का इलाज कराया. उन्होंने बजरमारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तड़ित चालक लगाने की मांग की है.
थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में रविवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से पुनिया देवी व बुदी देवी घायल हो गयीं. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. जानकारी के अनुसार नवाडीह गांव निवासी पुनिया देवी व बुंदी देवी भागलपुर गांव धान रोपनी करने थीं.
रविवार की शाम झाबरी गांव में वज्रपात की चपेट में आने प्रेमचंद कोइरी (50 वर्ष) घायल हो गये. जानकारी के अनुसार प्रेमचंद खेत में काम कर रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ वहां आसमान से बिजली गिरी. आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें सिल्ली सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद प्रेमचंद को रिम्स रेफर कर दिया गया.