Advertisement
गेंदा सिंह के कई सहयोगी पुलिस की हिरासत में
रांची : पुलिस की टीम ने मंगलवार को राजू गोप की तलाश में उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी बुढ़मू, नगड़ी, हटिया व जगन्नाथपुर में की. हालांकि अपराधी का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका. पर पुलिस ने इस दौरान राजू गोप के संबंध में कुछ पुराने अपराधियों से भी पूछताछ की, […]
रांची : पुलिस की टीम ने मंगलवार को राजू गोप की तलाश में उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी बुढ़मू, नगड़ी, हटिया व जगन्नाथपुर में की. हालांकि अपराधी का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका. पर पुलिस ने इस दौरान राजू गोप के संबंध में कुछ पुराने अपराधियों से भी पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पुलिस की टीम में शामिल अफसरों ने गेंदा सिंह के कुछ सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोग जमीन करोबारी हैं और राजू व गोप गेंदा सिंह के करीबी हैं. पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले जगन्नाथपुर थानेदार रतन, लालपुर थानेदार शैलेश कुमार, लोअर बाजार थानेदार रंधीर कुमार और अरगोड़ा थानेदार अवधेश कुमार ने कार्य योजना तैयार की. बाद में हटिया डीएसपी निशा मुमरू के नेतृत्व में छापेमारी की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू गोप वर्तमान में अपने सहयोगियों के साथ रांची से बाहर निकल गया है. पुलिस उसके परिचित व उसके ठिकानों पर नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement