पुलिस ने उनके पास से मोबाइल और घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोबाइल बरामद होने की जानकारी युवती को दी. जिसके बाद युवती ने थाना पहुंच कर लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान कर ली है. युवती ने पुलिस से कहा कि बरामद स्कूटी से ही घटना को अंजाम दिया गया था. युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि वह एक ऑफिस में काम करती है. ऑफिस जाने के दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक मातृका आश्रम के पास से पीछे से पहुंचे और पर्स छीन कर भाग निकले. पर्स में मोबाइल सहित अन्य सामान थे.
Advertisement
गिरफ्तार. युवती से लूटपाट करनेवाले गिरफ्तार दिन में पढ़ाई, रात में करते थे लूटपाट
रांची: लालपुर थाना की पुलिस ने वर्धमान कंपाउंड निवासी युवती समविता राय से पर्स सहित मोबाइल छीनने के आरोप में गिरफ्तार निलेश कुमार और अमित कुमार सोनी को शनिवार को जेल भेज दिया. निलेश कुमार किशोरगंज का. जबकि अमित कुमार सोनी चून्ना भट्ठा का रहनेवाला है. पुलिस ने उनके पास से मोबाइल और घटना में […]
रांची: लालपुर थाना की पुलिस ने वर्धमान कंपाउंड निवासी युवती समविता राय से पर्स सहित मोबाइल छीनने के आरोप में गिरफ्तार निलेश कुमार और अमित कुमार सोनी को शनिवार को जेल भेज दिया. निलेश कुमार किशोरगंज का. जबकि अमित कुमार सोनी चून्ना भट्ठा का रहनेवाला है.
इधर, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि वे पढ़ाई करते हैं. दिन में पढ़ाई-लिखाई कर रात में मौज-मस्ती के लिए लूटपाट करने निकल जाते थे, लेकिन उन्होंने अब तक लूट की सिर्फ एक ही घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अन्य कुछ घटनाओं में सफेद रंग की स्कूटी पर सवार युवकों के शामिल होने की बात सामने आयी थी. इसका सत्यापन किया जा रहा है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
सिटी डीएसपी सनत सोरेन ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि उन्होंने लूट की मोबाइल को एक दूसरे युवक को तीन हजार रुपये में बेच दी थी. पुलिस के पास मोबाइल का आइइएमआइ नंबर था. इसके आधार पर पुलिस घटना में शामिल दोनों अपराधियों तक पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement