सुजाता चौक के पास स्थित जमीन के लिए भाइयों में विवाद चल रहा है. इस मामले में निर्देश दिया गया कि जमीन का मूल्य निर्धारित कर ट्रेजरी में राशि जमा कर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाये. जमीन मालिकों का विवाद खत्म होने पर अदालत के आदेशानुसार जमीन मालिकों को राशि सौंपी जायेगी. वहीं, साधु मैदान के मामले में जमीन मालिकों के नाम से राशि जारी कर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया गया है. विकास आयुक्त ने एक सप्ताह में कार्यप्रगति की रिपोर्ट मांगी है.
Advertisement
विकास आयुक्त ने की बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर चर्चा, साधु मैदान के अधिग्रहण का निर्देश
रांची: राज्य सरकार ने शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए मल्टीस्टोरी पार्किग का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया है. विकास आयुक्त आरएस पोद्दार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर विकास विभाग, रांची के उपायुक्त और नगर निगम के प्रभारी सीइओ को मल्टीस्टोरी पार्किग के लिए चयनित स्थानों (कोकर का […]
रांची: राज्य सरकार ने शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए मल्टीस्टोरी पार्किग का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया है. विकास आयुक्त आरएस पोद्दार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर विकास विभाग, रांची के उपायुक्त और नगर निगम के प्रभारी सीइओ को मल्टीस्टोरी पार्किग के लिए चयनित स्थानों (कोकर का साधु मैदान और मेन रोड में सुजाता सिनेमा हॉल के बगल में स्थित खाली जमीन) पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
आवंटित है आठ करोड़ रुपये
कोकर में साधु मैदान और मेन रोड में सुजाता चौक के बगल में स्थित जमीन अधिग्रहण कर वहां मल्टीस्टोरी पार्किग बनाने का प्रस्ताव लगभग तीन वर्ष पुराना है. पिछले डेढ़ वर्षो से इन दोनों जगहों पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. जमीन अधिग्रहण के लिए नगर विकास विभाग ने राशि भी जारी कर दी है. रांची नगर निगम को आवंटित राशि जिला भू-अजर्न पदाधिकारी को दी जा चुकी है. हालांकि, जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ायी जा सकी है. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगले छह महीनों में मल्टीस्टोरी पार्किग का काम शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं.
मेन रोड में हनुमान मंदिर के पीछे बनेगी पार्किग
मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर पार्किग का निर्माण किया जायेगा. नगर विकास विभाग ने रांची के उपायुक्त और नगर निगम के प्रभारी सीइओ को संबंधित निर्देश जारी किया है. मंदिर के पीछे स्थित जमीन की लेबलिंग कर उस पर कंक्रीट ढाला जाना है. शनिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने जाकर स्थल निरीक्षण भी किया. एक सप्ताह के अंदर पार्किग निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement