23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली करा लिया गया रिम्स हॉस्टल

कार्रवाई : सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद प्रबंधन ने उठाया कदम हॉस्टल खाली करने के दौरान कमरों से शराब व बीयर की बोतलों के साथ कई अन्य सामान मिले रांची : रिम्स हॉस्टल अधिकांश विद्यार्थियों ने खाली कर दिया है. शुक्रवार को हॉस्टल खाली करने के दौरान ब्वायज […]

कार्रवाई : सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद प्रबंधन ने उठाया कदम
हॉस्टल खाली करने के दौरान कमरों से शराब व बीयर की बोतलों के साथ कई अन्य सामान मिले
रांची : रिम्स हॉस्टल अधिकांश विद्यार्थियों ने खाली कर दिया है. शुक्रवार को हॉस्टल खाली करने के दौरान ब्वायज हॉस्टल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए. कई कमरों में शराब और बीयर की बोतलें पड़ी मिलीं. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में स्वेच्छा से अपने सामान हटा लिये. पूरे दिन विद्यार्थी सामान हटाने में लगे रहे.
सुबह से ही खाली होने लगा था हॉस्टल
रिम्स प्रबंधन के साइन डाइ (अनिश्चितकालीन बंद) के आदेश एवं शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक हॉस्टल खाली करने के निर्देश पर सुबह से ही विद्यार्थी हॉस्टल से अपना सामान लेकर निकलने लगे थे. हॉस्टल से विद्यार्थी कुर्सी, टेबल, गद्दा, रजाई, बालटी, झाड़ू आदि ढोने में लगे रहे. रिक्शा एवं छोटे-छोटे वाहनों से विद्यार्थियों ने अपने सामान ढोये.
विद्यार्थियों ने अपने स्थानीय अभिभावक एवं सीनियर डॉक्टर के घरों में सामान रखे. एमबीबीएस छात्राओं ने भी हॉस्टल खाली किया. हालांकि छात्राओं को हॉस्टल का सामान नहीं ले जाने की राहत दी गयी थी. उधर, प्रशासन ने सभी हॉस्टल में पुलिसकर्मियों को भेजा था, जिससे विद्यार्थी अपने कमरे में ताला लगा कर निकल नहीं जायें. हालांकि कई विद्यार्थी पहले से ही हॉस्टल से बाहर थे.
आज होगा हॉस्टल का आवंटन : रिम्स का हॉस्टल खाली होने के बाद शनिवार के बाद पुन: हॉस्टल का आवंटन किया जायेगा. आवंटन लॉटरी से किया जायेगा.
पता नहीं कहां जायेंगे
हॉस्टल खाली करने के आदेश के बाद सबसे ज्यादा परेशानी छात्राओं को हुई. छात्राएं सामान लेकर निकल तो गयी थी, लेकिन वे कहां रहेंगी या कैसे अपने घर जायेंगी, यह वे नहीं बता पा रही थीं. कई छात्राएं दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं. छात्राओं ने कहा कि निकल तो गये है, लेकिन पता नहीं है कहां और कैसे जायेंगे.
..तो लेट हो जायेगा सत्र : रिम्स में मेडिकल कॉलेज के बंद होने से सेशन भी लेट हो जायेगा. विद्यार्थियों के क्लास ब्रेक हो जाने से संभावित परीक्षाएं भी आगे के लिए टाल दी जायेंगी. स्टूडेंट सेक्शन से मिली जानकारी के अनुसार 2012 बैच का टर्म एग्जाम फरवरी में होना था. फाइनल परीक्षा मार्च में होनी है, जो आगे बढ़ जायेगी. विद्यार्थियों का कहना था कि कुछ विद्यार्थियों के कारण सभी विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. हम दूर-दूर से पढ़ाई करने आये हैं, लेकिन यहां तो माहौल ही बिगड़ गया है.
नये सिरे से हॉस्टल आवंटित करें
सीएम ने की बैठक, रिम्स प्रबंधन को दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिम्स छात्रवास को अनधिकृत कब्जे से खाली कराने का फैसला किया गया. श्री दास ने हॉस्टल में रह रहे सभी छात्रों से कमरा खाली कराने और बाद में नये सिरे से आवंटित करने को कहा है.
उन्होंने रिम्स में पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है. गत दिनों रिम्स में मार-पीट करने वाले छात्रों को बैठा कर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने और संस्थान में शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने रिम्स निदेशक से कहा है कि हॉस्टल में रहने वाले दूर-दराज के छात्रों से कमरा खाली करायें, लेकिन फिर से आवंटन होने तक उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करें. निर्देश दिया कि हॉस्टल में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहे.
यह जानकारी देते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि सरकार ने रिम्स में हुए झगड़े को काफी गंभीरता से लिया है. लड़ाई-झगड़े के माहौल को खत्म कर जल्द से जल्द रिम्स में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि मंगलवार की रात को रिम्स के छात्रों के बीच मार-पीट हुई थी. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने शैक्षणिक कार्य बंद करते हुए होस्टल खाली करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा 25 छात्रों को निलंबित कर दिया गया था.
एकतरफा कार्रवाई कर रहा है रिम्स प्रबंधन
आदिवासी संगठनों की बैठक आज, लगाया आरोप
रांची : रिम्स प्रबंधन द्वारा 25 छात्रों को निलंबित करने का आदिवासी सरना धर्म – समाज ने कड़ा विरोध दर्ज किया है. संयोजक लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार व प्रशासन के इशारे पर यह रिम्स प्रबंधन की दुर्भावनापूर्ण और आदिवासी छात्र विरोधी कार्रवाई है.
इसके खिलाफ आदिवासी सरना धर्म-समाज रिम्स प्रबंधन के विरोध में सड़क पर उतरेगा. इधर, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी छात्रों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई हुई है.
आदिवासी छात्रों ने एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज कराया है, पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही. यदि गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आदिवासी संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस मुद्दे पर शनिवार को केंद्रीय सरना समिति के कचहरी परिसर स्थित केंद्रीय कार्यालय में दिन के 12 बजे से आदिवासी संगठनों की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें