Advertisement
तीन की मौत, आठ घायल
हादसा : एंटी लैंड माइंस वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के पकरियो पुल के पास शुक्रवार की शाम एक एंटी लैंड माइंस वाहन ने ऑटो को चपेट में ले लिया. इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ घायल हो गये. घायलों में […]
हादसा : एंटी लैंड माइंस वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर
चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के पकरियो पुल के पास शुक्रवार की शाम एक एंटी लैंड माइंस वाहन ने ऑटो को चपेट में ले लिया. इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. ऑटो में सवार सभी लोग लोहरदगा के इटा बरही के रहनेवाले थे और चान्हो में एक शादी की मेहमानी में आये हुए थे.
जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग छह बजे की है. बताया जाता है कि पकरियो में मेहमानी कर सभी लोग ऑटो से वापस लोहरदगा लौट रहे थे. ऑटो में महिलाएं व बच्चे भी सवार थे. ऑटो जैसे ही पकरियो पुल के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे पुलिस एंटी लैंड माइंस वाहन ने ऑटो को ठोकर मार दी.
इस दुर्घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें बैठे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद दोनों वाहन पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरे. इस घटना में एंटी लैंड माइंस वाहन के चालक को भी चोट आयी है. इधर, घटना के बाद इटा बरही गांव में मातम का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement