18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित महिला ने लगायी डीजीपी से न्याय की गुहार

रांची : कांके मिल्लत कॉलोनी निवासी महिला शकीना अंजुम ने दहेज प्रताड़ना के आरोपी ससुराल वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसे लेकर महिला ने गुरुवार को डीजीपी को आवेदन दिया है. महिला के अनुसार उसने वर्ष 2010 में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पति एहसान खान, […]

रांची : कांके मिल्लत कॉलोनी निवासी महिला शकीना अंजुम ने दहेज प्रताड़ना के आरोपी ससुराल वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसे लेकर महिला ने गुरुवार को डीजीपी को आवेदन दिया है. महिला के अनुसार उसने वर्ष 2010 में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पति एहसान खान, ससुर शौकत खान, सास अफसरी खातून, नंदोई राज खान, जेठ इमरान खान, चाचा ससुर रियाज खान, चाची सास शकीला खातून और दादा ससुर नाजिम खान को आरोपी बनाया गया था. राज खान ट्रैफिक पुलिस में सिपाही, जबकि शौकत खान औरंगाबाद में जमादार हैं. पीड़िता के अनुसार एहसान खान और शौकत खान न्यायालय से जमानत पर है, जबकि रियाज को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी है.
इसके बावजूद पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इधर, इस मामले में कांके थानेदार आशुतोष नारायण का कहना है कि शौकत खान पर कार्रवाई के लिए औरंगाबाद पुलिस से, जबकि राज खान पर कार्रवाई के लिए रांची एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को पत्र लिख गया है.
हटिया : हटिया रेलवे यार्ड में गुरुवार को रैक लोडिंग को लेकर विवाद हो गया. बताया जाता है कि मनोज पांडेय समेत तीन-चार लोगों ने रेलवे के बड़ा बाबू कलाडिस बाड़ा की पिटाई कर दी और अपने साथ लेकर कहीं चले गये. इस मामले का विरोध जब हटिया ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया, तब मनोज और उसके सहयोगियों ने उनकी पिटाई कर दी और घायल कर दिया.
मामले की जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
इसके बाद रैक लोडिंग को लेकर विवाद बढ़ाने के मामले में सुरेंद्र सिंह को ही फटकार लगायी. पुलिस के बरताव से नाराज सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ जगन्नाथपुर थाना पहुंचे कार्रवाई को लेकर वहां हंगामा किया. बाद में पुलिस ने घायल सुरेंद्र सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इस मामले को लेकर सुरेंद्र सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मारपीट का आरोप मनोज पांडेय, योगेश सिंह, बबलू पांडेय और सोनू पांडेय पर लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें