रांची: कांके रोड स्थित सीएम हाउस से महज 200 मीटर की दूरी पर मिशन गली में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिन-दहाड़े देवी गैस सर्विस के कर्मचारी शौकत अली से 1.21 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये. सभी अपराधी काले रंग के बाइक (बीआर-14डी-7412) पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कांके डैम के ऊपर बने सिंगल रोड से रातू की ओर भाग निकले.
भागते वक्त अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की. गोंदा थाने की पेट्रोलिंग जीप ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन बाइक सवार भाग निकलने में सफल रहे. मामले को लेकर देवी गैस के संचालक विरेंद्र सिंह और शौकत अली के बयान पर गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, सूचना मिलने पर शहर के तीन डीएसपी, दो इंस्पेक्टर व गोंदा थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने रांची जिला के सीमा पर नाकेबंदी कर दी गयी. इधर, लूट की घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गंभीरता बरती है. उन्होंने 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने खुलासा नहीं होने पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार घटना दिन के लगभग 1.15 बजे घटी. कर्मचारी शौकत अली ने बताया कि वह मिशन गली में गैस सिलिंडर वितरित कर रहा था. उसी दौरान एक काले रंग की बाइक से तीन अपराधी वहां पहुंचे. आते ही उनलोगों ने हाथ से बैग लूट लिया और भागने लगे. इसी क्रम में एक अपराधी को शौकत ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उस अपराधी ने फायरिंग कर दी, लेकिन गोली नहीं चली. तब तक कर्मचारी बैग पकड़ चुका था. तभी पीछे वाले अपराधी ने शौकत के हाथ पर रिवाल्वर के बट से हमला कर दिया और साथ वाले अपराधी ने हवाई फायरिंग कर दी. उसके बाद अपराधी बाइक को मोड़ कर कांके रोड होते हुए रॉक गार्डेन की ओर भागे. सूचना मिलने पर गैस सर्विस के ऑटो व गोंदा थाना की जीप ने अपराधियों का पीछा भी किया, ल् अपराधी गैस सब्सिडी के कागजात भी लेकर भाग गये.
मंत्री व चेंबर अध्यक्ष भी पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह समेत चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, महासचिव पवन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष प्रतुल शाहदेव भी देवी गैस सर्विस पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
चेंबर आंदोलन के मूड में
चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने कांके रोड जैसे वीवीआइपी इलाके में हुई घटना को पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती बताया है.उन्होंने कहा कि राजधानी में व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. कपड़े की दुकान में लूट का खुलासा भी नहीं हुआ है कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. सदस्यों ने बताया कि चेंबर आंदोलन के मूड में है. शीघ्र ही बैठक कर चेंबर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी.
कार्यशैली में सुधार लाये पुलिस
चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में गिरावट आयी है. इसमें सुधार लाने के लिए पुलिस को कार्यशैली बदलनी होगी. लूट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हाल के दिनों में सिनेटरी दुकानों भी लगातार चोरियां हो रही हैं. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है.
सात टीमों का हुआ गठन
लूट की घटना को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सात टीमों का गठन किया गया है. सभी टीम अलग- अलग दिशा में छापेमारी कर रही है. सीएम से अल्टीमेटम के बाद टीम का गठन किया गया.