नागा बाबा खटाल व मैकी रोड में दुकानदार व ट्रैफिक पुलिस के बीच चूहा-बिल्ली का खेल चल रहा है. यहां से सातवीं बार अतिक्रमण हटाया गया है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद दूसरे दिन दुकानदार फिर से वहां फिर दुकान लगा देते हैं. मंगलवार को अभियान के दौरान सामान सहित एक मिनी ट्रक जब्त कर गोंदा ट्रैफिक थाना में रखा गया है.
Advertisement
सातवीं बार नागा बाबा खटाल के पास से हटाया गया अतिक्रमण
रांची: कचहरी स्थित स्टेट बैंक के समीप से नागा बाबा खटाल होते हुए रातू रोड दुर्गा मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया. अभियान मंगलवार शाम चार बजे से 5.30 पांच बजे तक चला. इस दौरान 60 से अधिक छोटी दुकानों को हटाया गया. मैकी रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया. नागा बाबा खटाल व मैकी रोड […]
रांची: कचहरी स्थित स्टेट बैंक के समीप से नागा बाबा खटाल होते हुए रातू रोड दुर्गा मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया. अभियान मंगलवार शाम चार बजे से 5.30 पांच बजे तक चला. इस दौरान 60 से अधिक छोटी दुकानों को हटाया गया. मैकी रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया.
मुरगा दुकान पर होगी कार्रवाई : ट्रैफिक डीएसपी आरके चौधरी की टीम ने मंगलवार को भी लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक निरीक्षण किया. सब्जीवाल़ों ने तो सही जगह पर दुकान लगाया था, लेकिन मुरगा दुकानवालों ने चेतावनी के बाद भी दुकान नहीं हटायी है. उन पर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि डिस्टिलरी पुल के समीप मुरगा दुकानवालों को ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी थी. उन्होंने स्वयं दुकान हटा लेने की बात अधिकारियों को कही थी. अभियान में डीएसपी के साथ ट्रैफिक थाना प्रभारी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement