राज्य में भूमि की उपलब्धता के आधार पर विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने की आवश्यकता है. इसके लिए जमीन की मैपिंग जरूरी है.
नयी सरकार ने भी विकास योजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता को प्राथमिकता दी है. ऐसे में यह जरूरी है कि सरकार के पास भूमि बैंक हो और जिलावार डाटा बेस उपलब्ध हो. मुख्य सचिव ने सभी जिलों के अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों की मासिक बैठक करने का निर्देश भी दिया है. इससे जमीन अधिग्रहण और उपलब्ध जमीन की जानकारी जिला स्तर पर मिल सकेगी.