रांची: कई महीनों बाद बुलायी गयी जिला योजना समिति की बैठक में बंधु तिर्की को छोड़ कर अन्य सांसद व विधायक नहीं आये. इस समिति में रांची संसदीय क्षेत्र के सांसद सुबोधकांत सहाय, सुदर्शन भगत, रामचंद्र बैठा, सुदेश महतो, राजा पीटर समेत अन्य विधायक शामिल हैं. बीआरजीएफ (बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड) से संबंधित योजनाओं को स्वीकृति देने के लिए यह बैठक बुलायी गयी थी.
बैठक की अध्यक्षता बंधु तिर्की ने की. इसमें बीआरजीएफ के तहत योजनाओं को स्वीकृति दी गयी.
इन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से 26 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. बैठक में प्रत्येक पंचायत को नौ-नौ लाख रुपये दिये गये. बैठक में उपायुक्त विनय चौबे, जिला परिषद अध्यक्ष सुदंरी तिर्की, डीडीसी संत कुमार वर्मा समेत कई जिप सदस्य शामिल हुए. पार्षदों में रोष : जिला योजना समिति की बैठक में नगर निगम क्षेत्र के पार्षद भी सदस्य के तौर पर शामिल हुए. बैठक में नगर निगम क्षेत्र के लिए कोई योजना नहीं लिये जाने से पार्षदों में काफी रोष रहा.