Advertisement
कर्मियों का प्रशिक्षण जारी
सहायक, एसओ, अवर सचिव को चरणबद्ध दिया जा रहा है प्रशिक्षण लंबे समय से एक ही विभाग में कार्यरत कर्मियों को होगा लाभ रांची : सचिवालय व संलग्न कार्यालय में कार्यरत सहायकों, प्रशाखा पदाधिकारी व अवर सचिवों को कामकाज की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्हें एटीआइ में चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संचिकाओं […]
सहायक, एसओ, अवर सचिव को चरणबद्ध दिया जा रहा है प्रशिक्षण
लंबे समय से एक ही विभाग में कार्यरत कर्मियों को होगा लाभ
रांची : सचिवालय व संलग्न कार्यालय में कार्यरत सहायकों, प्रशाखा पदाधिकारी व अवर सचिवों को कामकाज की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्हें एटीआइ में चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संचिकाओं के निष्पादन से संबंधित नियम, कानून, नीति आदि की पूरी जानकारी दी जा रही है. यानी उन्हें काम करने के लिए पारंगत किया जा रहा है. लंबे समय से एक ही विभाग में काम करने वाले कर्मियों को इससे ज्यादा लाभ मिल रहा है. उन्हें दूसरे विभागों में जाने पर काम में दिक्कत हो रही है.
ऐसे में उन्हें सारी सरकारी प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है. उन्हें जानकार अधिकारी प्रशिक्षण दे रहे हैं. वहीं अलग-अलग सेक्टर के जानकार लोगों को बुला कर इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस कड़ी में दो फरवरी से फिर प्रशाखा पदाधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू हो रही है, जो 13 फरवरी तक चलेगी. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ट्रेनिंग होगी. फाइलों के निबटारे और संबंधित विभागों के कार्यो के बारे में अनुभवी अधिकारियों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement