Advertisement
सूमो ने ऑटो को धक्का मारा, मजदूर की मौत
रांची/हटिया : तपुदाना ओपी क्षेत्र के अलीपुर गांव में रविवार की शाम करीब सात बजे सूमो वाहन ने एक ऑटो के चपेट में ले लिया. इस हादसे में ऑटो सवार फिदा हुसैन अंसारी की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है, […]
रांची/हटिया : तपुदाना ओपी क्षेत्र के अलीपुर गांव में रविवार की शाम करीब सात बजे सूमो वाहन ने एक ऑटो के चपेट में ले लिया. इस हादसे में ऑटो सवार फिदा हुसैन अंसारी की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सूमो को घेर लिया और चालक के साथ साथ मारपीट करने लगे.
सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने सूमो को अपने कब्जे में लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी निशा मुमरू, जगन्नाथपुर और धुर्वा पुलिस अलीपुर गांव पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पुलिस की बात को मानने से इनकार कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना था कि सूमो बिस्कुट फैक्ट्री के मालिक की है, मालिक को बुलाया जाये. तब हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने क्यूआरटी की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया. उसके बाद पुलिस मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में तीन हजार दे रहे थे, लेकिन वे लोग इनकार कर रहे थे. रात करीब 10.30 बजे तक पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई थी. समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था. इधर, घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement