उन्होंने कृषि कार्यो के लिए बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिरसा पक्का चेक डेम, लिफ्ट सिंचाई प्रणाली की स्थापना, सामुदायिक टैंक का नवीकरण, नए सामुदायिक टंकी का निर्माण करने का निर्देश दिया.
Advertisement
लघु, मध्य व दीर्घ अवधि की योजना बनायें : गौबा
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य में कृषि विभाग को खाद्यान्न, दलहन एवं तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए संस्थागत व्यवस्था के साथ, लघु, मध्यम और दीर्घ अवधि की योजना बनाने का निर्देश दिया. इससे पहले उन्होंने कृषि विभाग का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देखा. मुख्य सचिव श्री गौबा ने राज्य में परती भूमि, गोचर […]
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य में कृषि विभाग को खाद्यान्न, दलहन एवं तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए संस्थागत व्यवस्था के साथ, लघु, मध्यम और दीर्घ अवधि की योजना बनाने का निर्देश दिया. इससे पहले उन्होंने कृषि विभाग का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देखा.
मुख्य सचिव श्री गौबा ने राज्य में परती भूमि, गोचर भूमि एवं जोत योग्य बेकार भूमि को कृषि भूमि में तब्दील कर उस पर खेती करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया गया, तो राज्य में लाखों हेक्टेयर भूमि का इस्तेमाल खेती के लिए किया जा सकेगा.
उन्होंने राज्य में चल रहे सिंचाई सुविधाओं की सैंपल स्टडी की इच्छा जतायी. कृषि विभाग के सचिव श्री एनएम कुलकर्णी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 12 वीं और 13 वीं पंचवर्षीय योजना (2014-2022) के लिए कार्य योजना प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि अब तक 68,000 किसानों को किसान पोर्टल में शामिल किया जा चुका है. राज्य में बीन, ओकारा, प्याज और मटर की उत्पादकता राष्ट्रीय स्तर की तुलना में अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement