Advertisement
झारखंड की झांकी को देश में दूसरा स्थान
रांची: दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की झांकियों में झारखंड की झांकी को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है. दुमका के मलूटी मंदिर का प्रदर्शन झांकी में किया गया था. इसकी घोषणा गुरुवार को की गयी.यह पहला मौका है जब झारखंड की झांकी को यह सम्मान मिला है. बताया गया कि 1980 के […]
रांची: दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की झांकियों में झारखंड की झांकी को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है. दुमका के मलूटी मंदिर का प्रदर्शन झांकी में किया गया था. इसकी घोषणा गुरुवार को की गयी.यह पहला मौका है जब झारखंड की झांकी को यह सम्मान मिला है. बताया गया कि 1980 के बाद पहली बार बिहार व झारखंड की झांकी पुरस्कृत हुई है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा झांकी प्रदर्शित की गयी थी. 31 जनवरी को नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री झारखंड को पुरस्कृत करेंगे. पीआरडी सचिव एमआर मीणा समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
इन्होंने किया काम
कोलकाता के मशहूर कॉमर्शियल डिजाइनर बप्पा चक्रवर्ती ने झांकी का निर्माण किया था. शिवशंकर महली व सुनील महतो के डांस ग्रुप के 35 कलाकारों ने हिस्सा लिया था. इसमें नौ महिला कलाकार थीं, जो छऊ व स्थानीय नृत्य का प्रदर्शन भी करते जा रहे थे. झांकी के लिए म्यूजिक रांची के तेज मुंडू व दिल्ली के काजल घोष ने तैयार किया था. कलाकारों का पांच दिनों तक लगातार रिहर्सल चलता रहा. झांकी निर्माण के दौरान मलुटी की विरासत पर गोपाल दास मुखर्जी ने काम किया था.
मलूटी का क्या है इतिहास
दुमका जिले में अवस्थित मलूटी में 17 वीं शताब्दी के 76 टेराकोटा मंदिर अतीत के मूक साक्षी हैं. पूर्व में यहा 108 मंदिर थे. ये सभी मंदिर पतली ईंटो और चूना -सूर्खी के गारे से बने हैं जिनकी उंचाई 15 फुट से 60 फुट तक है. अधिकांश मंदिरों की नक्काशियां उत्कृष्ट कला का उदाहरण हैं. मलूटी में दर्शन, तंत्र, धर्म,कला एवं संस्कृति का संगम है.
यह गौरव की बात : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की झांकी को देश में दूसरा स्थान मिलने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह झारखंड राज्य के लिये गौरव की बात है. झारखंड में पयर्टन की असीम संभावनाएं हैं. सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्घ है. इस वर्ष तो दुनिया के सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की उपस्थिति में झारखंड की प्रस्तुति प्रशंसनीय है.
सचिव ने टीम को दी बधाई
पीआरडी सचिव एमआर मीणा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहतर टीम वर्क का परिणाम है. उन्होंने उप निदेशक (प्रदर्शनी) आनंद एवं सहायक निदेशक इशा खंडेलवाल को विशेष रूप से बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement