अस्पतालों के विभिन्न वार्ड की कमियों को भी दूर करने को कहा गया है. मरीजों के निबंधन का काम सेंट्रलाइज तरीके से करने के निर्देश भी दिये गये हैं. इसके अलावा पठन-पाठन की सुविधा से जुड़ी चीजों जैसे लाइब्रेरी व हॉस्टल भी अपडेट व दुरुस्त किये जायेंगे. बैठक में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के मापदंडों पर चर्चा हुई.
तय हुआ है कि कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को अनुबंध पर बहाली से भरा जाये. खास कर जिन पदों के लिए रोस्टर क्लियर है, उन पर बहाली कर ली जाये. नियुक्ति के वक्त ही यह शर्त रहेगी कि नियमित नियुक्ति होने तक ही यह व्यवस्था बहाल रहेगी. नियुक्ति के साथ प्रोन्नति के मुद्दे पर भी बात हुई तथा यह काम जल्द करने को कहा गया है.