दरअसल केंद्र ने झारखंड में एक एम्स बनाने के लिए राज्य सरकार से 200-200 एकड़ की जमीन चिह्न्ति करने को कहा था. राज्य सरकार से तीन साइट चुनने को कहा था. एम्स कहां बनेगा, इसका अंतिम निर्णय सुविधा व पहुंच सहित जरूरत के आधार पर केंद्र सरकार को करना है.
Advertisement
देवघर में एम्स के लिए प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया
रांची: झारखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर में खुल सकता है. राज्य सरकार ने इसकी सैद्धांतिक सहमति पहले ही दे दी थी. अब केंद्रीय टीम स्थल निरीक्षण करने आयेगी. संतुष्ट होने पर स्थल का अंतिम चयन एम्स निर्माण के लिए हो जायेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्य सचिव को निर्देश दिया था […]
रांची: झारखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर में खुल सकता है. राज्य सरकार ने इसकी सैद्धांतिक सहमति पहले ही दे दी थी. अब केंद्रीय टीम स्थल निरीक्षण करने आयेगी. संतुष्ट होने पर स्थल का अंतिम चयन एम्स निर्माण के लिए हो जायेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि देवघर में एम्स बनाने की प्राथमिकता के साथ फाइल केंद्र सरकार को भेज दी जाये. इसके बाद ही यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय मंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देश पर एम्स के लिए तीन जगह चिह्न्ति किया था. इनमें इटकी रांची, बोकारो व देवघर शामिल थे. अब सरकार ने एम्स के लिए देवघर को प्राथमिकता दी है. वहां करीब चार सौ एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है. सरकार को अलग से जमीन अधिग्रहण की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. देवघर में एम्स खुलने से संताल परगना जैसे पिछड़े इलाके को विशेष लाभ होगा. यह अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से क्षेत्रीय संतुलन का भी काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement