18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेघरों को मधुकम और रुगड़ीगढ़ा में बसाये जाने का विरोध, लोगों ने जाम किया रातू रोड

रांची: इसलाम नगर के बेघरों को मधुकम व रुगड़ीगड़ा में बसाये जाने के विरोध में गुरुवार को खादगढ़ा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने दुर्गा मंदिर के पास रातू रोड चौक को जाम कर दिया गया. जाम के कारण लगभग तीन घंटे तक सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. जाम के कारण छोटे-बड़े वाहनों […]

रांची: इसलाम नगर के बेघरों को मधुकम व रुगड़ीगड़ा में बसाये जाने के विरोध में गुरुवार को खादगढ़ा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने दुर्गा मंदिर के पास रातू रोड चौक को जाम कर दिया गया. जाम के कारण लगभग तीन घंटे तक सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. जाम के कारण छोटे-बड़े वाहनों की कतार पिस्का मोड़ तक पहुंच गयी थी. वहीं सकरुलर रोड से जाने वाहनों को पुलिस रातू रोड चौक से कांके रोड की ओर मोड़ दे रही थी.

सूचना मिलने पर दिन के लगभग 11.30 बजे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह जामस्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को उनकी मांगों पर गंभीरता बरतने का आश्वासन दिया. मंत्री के आश्वासन के बाद सड़क जाम कर रहे लोग वहां से हटे. इधर, जाम की सूचना मिलने पर काफी संख्या में रैफ व जिला पुलिस के जवान रातू रोड पहुंच गये थे. हालांकि प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी अधिक होने के कारण पुलिस ने भी संयम से काम लिया.

पैदल ही आने-जाने को विवश हुए यात्री : गुरुवार को रातू रोड में ऑटो से सफर कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी अधिक समय तक जाम लगे रहने के कारण लोग ऑटो से उतर कर पैदल ही अपने गंतव्य की और रवाना हो गये.
मंत्री से मिला इसलाम नगर का प्रतिनिधिमंडल
गुरुवार दिन के एक बजे इसलाम नगर के बेघरों का प्रतिनिधिमंडल नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से उनके आवास पर मिला. इस दौरान बेघरों ने मंत्री से इसलाम नगर में ही बसाने की मांग की. उन्होंने कहा कि दूसरे इलाके में बसाये जाने का विरोध भी हो रहा है. इससे बेहतर होगा कि इसलाम नगर में जो परती भूमि है, उसी भूमि में राजीव आवास योजना के तहत आवास का निर्माण कर बेघरों को दिया जाये. प्रतिनिधिमंडल में पार्षद नाजिमा रजा, ओमप्रकाश, मो सलाउद्दीन सहित 30 से अधिक संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें