27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वां पुलिस डय़ूटी मीट आज से

रांची: 12वां झारखंड राज्य पुलिस डय़ूटी मीट प्रतियोगिता 29 जनवरी से शुरू होगी. प्रतियोगिता 31 जनवरी तक चलेगी.राज्यपाल सैयद अहमद उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. सीआइडी के एडीजी एसएन प्रधान ने बुधवार को प्रेस को बताया कि तीन दिनों तक 13 विषयों की प्रतियोगिता होगी, […]

रांची: 12वां झारखंड राज्य पुलिस डय़ूटी मीट प्रतियोगिता 29 जनवरी से शुरू होगी. प्रतियोगिता 31 जनवरी तक चलेगी.राज्यपाल सैयद अहमद उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे.

सीआइडी के एडीजी एसएन प्रधान ने बुधवार को प्रेस को बताया कि तीन दिनों तक 13 विषयों की प्रतियोगिता होगी, जिसमें करीब 100 प्रतिभागी भाग लेंगे. इसमें पुलिस प्रमंडल की छह टीमों के अलावा मुख्यालय की चार टीमों सीआइडी, स्पेशल ब्रांच, निगरानी और रेल पुलिस की टीम शामिल होगी. वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रथम आनेवाले को बैंगलोर के चिकित्सक डॉ सहाय की तरफ से ट्रॉफी दी जायेगी. उन्होंने अपने पिता के नाम पर ट्रॉफी देने की पेशकश की है. प्रतियोगिता का आयोजन सीआइडी आइजी की देखरेख में होगा. संवाददाता सम्मेलन में सीआइडी के आइजी संपत मीणा और एसपी साकेत सिंह भी उपस्थित थे.

सीएम करेंगे लोगो और साइट का उदघाटन
एडीजी सीआइडी ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रघुवर दास सीआइडी के लोगो और साइट का उदघाटन करेंगे. अब तक बिहार के लोगो पर फेरबदल कर काम चलाया जा रहा था. सीआइडी की साइट पर अपराध के आंकड़ों के अलावा लापता व्यक्तियों की तसवीर व सूची रहेगी. छह माह तक साइट को ट्रायल के तौर पर चलाया जायेगा. फिर उसकी खामियों को दूर कर पूरी तरह से लांच किया जायेगा. आइजी संपत मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में सोशल पुलिसिंग की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इस प्रदर्शनी की थीम समाजोन्मुख पुलिस और उसका महत्व होगा.

इन विषयों की प्रतियोगिता होगी
विधि विज्ञान परीक्षा (लिखित), लिफ्टिंग, पैकिंग व प्रदर्शो का अग्रसारण, मेडिको लीगल परीक्षा (मौखिक), पुलिस फोटोग्राफी, क्राइम इंवेस्टीगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट, अंगुलॉक विज्ञान प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा, पुलिस पोट्रेट, ऑब्जव्रेशन, पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस विडियोग्राफी,कंप्यूटर साक्षरता, एंटी सबोटेज चेक,श्वान दस्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें