Advertisement
होमवर्क में जुटे मुख्यमंत्री रघुवर दास, 29 को हो सकता है कैबिनेट का विस्तार
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार करने में जुट गये हैं. प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी हलचल भी तेज है. मुख्यमंत्री श्री दास मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह कैबिनेट विस्तार को लेकर आला नेताओं से चर्चा करेंगे. सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री सौदान […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार करने में जुट गये हैं. प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी हलचल भी तेज है. मुख्यमंत्री श्री दास मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह कैबिनेट विस्तार को लेकर आला नेताओं से चर्चा करेंगे. सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई नेताओं से मिल कर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करेंगे. वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वेंकया नायडू, पीयूष गोयल और उमा भारती से बुधवार को मुलाकात करेंगे.
इधर रघुवर सरकार में फिलहाल सात बर्थ खाली है. भाजपा की ओर से पहले झाविमो को विलय का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इससे इनकार दिया. इसके बाद झाविमो के विधायकों को अलग-अलग से टटोला जा रहा है. भाजपा की कांग्रेस विधायकों पर भी नजर है. कांग्रेस के चार विधायकों पर डोरे डाले जा रहे हैं.
खाली छोड़ा जा सकता है दो से तीन बर्थ : राजनीतिक हलकों में चर्चा के मुताबिक रघुवर दास कैबिनेट में दो से तीन बर्थ खाली छोड़ सकते हैं. कैबिनेट विस्तार के दूसरे चरण में भाजपा के विधायकों को जगह मिल सकती है. दूसरे दलों के विधायकों को अगले विस्तार में जगह दी जा सकती है. दूसरे दलों से बात बनने के बाद आगे विस्तार किया जा सकता है.
मोहन भागवत से मिले मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की. श्री भगावत के राजधानी प्रवास के दौरान श्री दास ने उनसे भेंट कर सरकार के कामकाज की जानकारी दी. सरसंघचालक से मंत्रियों के बाबत भी बातचीत हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement