18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड में स्कूल बसों की नो इंट्री

रांची: रोड जाम की समस्या व स्कूल बसों से हो रही दुर्घटना को लेकर डीआइजी प्रवीण कुमार ने ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश व स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक की. बैठक के बाद डीआइजी ने संवाददाताओं को बताया कि मेन रोड में स्कूल बसों की नो इंट्री का निर्देश दिया गया है. तीन दिनों तक […]

रांची: रोड जाम की समस्या व स्कूल बसों से हो रही दुर्घटना को लेकर डीआइजी प्रवीण कुमार ने ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश व स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक की. बैठक के बाद डीआइजी ने संवाददाताओं को बताया कि मेन रोड में स्कूल बसों की नो इंट्री का निर्देश दिया गया है. तीन दिनों तक यह निर्देश प्रायोगिक तौर पर लागू किया जायेगा. सफल होने पर स्थायी तौर पर नो इंट्री लागू की जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि स्कूल बस से दुर्घटना होती है, तो उसके लिए जिम्मेवार चालक के साथ स्कूल प्रबंधन व बस ऑनर भी होंगे.
यदि काफी पुरानी बस को चलाया जा रहा है, तो स्कूल प्रबंधन व बस ऑनर दोनों पर अपराधिक व प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जेवीएम श्यामली व केराली स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों के प्राचार्य व स्कूल के प्रतिनिधि शामिल हुए.
एक रूट में एक स्कूल की दो बसों का ही परिचालन
स्कूूल बसों का रूट व स्टॉपेज के बारे में भी प्राचार्यो से जानकारी मांगी गयी है. देखा गया है कि एक ही रूट में एक स्कूल की दो बसों की जगह छह बसें चलायी जा रही हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. एक रूट में छह की जगह दो बसों का परिचालन करने को कहा गया है. तीन-चार मुहल्ले का कलस्टर बना कर एक स्टॉपेज बनाने का निर्देश दिया गया. इससे स्टॉपेज कम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस पर प्राचार्यो ने भी सहमति जतायी. प्राचार्यो ने भी माना कि स्कूल बस के कारण जाम की समस्या होती है.
आने-जाने के लिए अलग-अलग रूट
डीआइजी ने कहा कि स्कूल बसों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रूट तय किये जायेंगे. जिस रूट से बसें जाती है, उस रूट से नहीं लौटेंगी. करमटोली से डोरंडा की ओर लौटने वाली बस हरमू बाइ पास रोड का प्रयोग करेंगी. साथ ही पिस्कामोड़ की ओर से धुर्वा की ओर लौटने वाली बस को रिंग रोड से जाने को कहा जायेगा. ओवर ब्रिज की ओर से आनेवाली स्कूल बसों का रूट डायवर्ट कर सुजाता, बहू बाजार किया जायेगा. सुजाता से बहू बाजार तक लोहे का पाइप व चेन लगा कर डिवाइडर बनाया जायेगा. बहू बाजार में लगने वाले बाजार को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर उधर से भी बसों का रूट तय किया जायेगा. प्रवीण कुमार ने कहा कि सुबह में परेशानी नहीं है लेकिन दोपहर में स्कूल बसों के परिचालन से मेन रोड में जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें