21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी घुसपैठ पर हंगामा

वेल में पहुंचे भाजपा विधायक रांची : मॉनसून सत्र के अंतिम दिन सदन में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला गूंजा. भाजपा विधायक राज्य में हो रही घुसपैठ पर गरजे. अरुण मंडल ने पहली पाली में शून्यकाल के दौरान साहेबगंज और राजमहल में बांग्ला देश से हजारों की संख्या में अवैध रूप से प्रवेश करनेवालों का मामला […]

वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

रांची : मॉनसून सत्र के अंतिम दिन सदन में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला गूंजा. भाजपा विधायक राज्य में हो रही घुसपैठ पर गरजे. अरुण मंडल ने पहली पाली में शून्यकाल के दौरान साहेबगंज और राजमहल में बांग्ला देश से हजारों की संख्या में अवैध रूप से प्रवेश करनेवालों का मामला उठाया.

जानकारी दी कि इन जिलों में लंबे समय से घुसपैठ हो रही है. कंप्यूटर से बांग्लादेशी घुसपैठियों के फरजी राशन कार्ड और लाल कार्ड बनाये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के नाम हटा कर घुसपैठियों के कार्ड बनाये जा रहे हैं. घुसपैठी फरजी पासपोर्ट बना कर बाहर निकलने में सफल हो रहे हैं.

श्री मंडल के सवाल पर भाजपा विधायक एकजुट होकर सरकार से जवाब मांगने लगे. विधायकों का कहना था कि यह राष्ट्रीय मामला है. देश की सुरक्षा खतरे में है. पूरे मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. घुसपैठियों को सरकार बाहर करे. भाजपा विधायक नारेबाजी करने लगे और अपनी सीटों से उठ कर वेल में गये. सत्यानंद झा बाटुल, अमित यादव, उमाशंकर अकेला, अरुण मंडल, मेनका सरदार, लक्ष्मण गिलुआ नारेबाजी करते रहे.

सत्ता पक्ष के विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह से सदन बाधित नहीं किया जा सकता है. मामला गंभीर है, तो नियम संगत कदम उठायें. प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा विधायक नया मुद्दा कहां से लेकर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें