17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने कार्यसमिति की बैठक में कहा, तबादले की पैरवी न करें कार्यकर्ता

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि धंधा और चंदा दोनों काम एक साथ नहीं चलेगा. कार्यकर्ता बीडीओ, सीओ के तबादले को लेकर पैरवी न करें. कानून का राज स्थापित करने में सहयोग करें. मुख्यमंत्री सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा : आप कहो, […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि धंधा और चंदा दोनों काम एक साथ नहीं चलेगा. कार्यकर्ता बीडीओ, सीओ के तबादले को लेकर पैरवी न करें. कानून का राज स्थापित करने में सहयोग करें. मुख्यमंत्री सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा : आप कहो, हम करेंगे. अगर अफसर गलत हैं, तो 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरी वजह से न तो कार्यकर्ता और न ही पार्टी का सिर झुकेगा. जब लगेगा कि मैं जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं, तब पद छोड़ दूंगा. मुङो पद का कोई मोह नहीं है.
सुरक्षा प्राथमिकता : मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य की जनता को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. अब राज्य में कानून का शासन चलेगा. आम लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जायेगा. कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे भी गलत नहीं करें. सत्ता अपना हित साधने के लिए नहीं है. यह झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की सेवा करने का एक माध्यम है. सत्ता स्थायी नहीं है. मैं भाजपा के एक कार्यकर्ता हूं. भाजपा की यही खासियत है कि उसने एक मजदूर को सेवा करने का मौका दिया है. ऐसा दूसरे दलों में नहीं होता है.
छह माह में सुधर जायेगा झारखंड : उन्होंने कहा : कार्यकर्ता सरकारी कार्यालयों में जाकर यह देखें कि सीओ और बीडीओ समय पर कार्यालय में बैठ रहे हैं या नहीं. अगर 10 बजे अफसर कार्यालय में नहीं बैठे मिले, तो इसका एक फोटो खींच कर मेरे पास भेज दें.
लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि इसमें पक्षपात नहीं हो. किसी के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर काम नहीं करें. अगर हम ऐसा करने में सफल होते हैं, तो छह माह में झारखंड सुधर जायेगा.
कार्यकर्ताओं को देना होगा साथ : मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य को छह माह में पटरी पर लाना है. कार्यकर्ताओं को साथ देना होगा. कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार कड़ी मेहनत कर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी है. उसी प्रकार छह माह ईमानदारी से काम करें, तो झारखंड की दशा और दिशा सुधर सकती है. पिछले 14 वर्षो में झारखंड काफी बदनाम हो गया है. इसकी छवि सुधारने का यह सही समय है. उन्होंने कहा : गांवों में पानी-बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों का अभाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है. भाजपा के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी मिली है. सत्ता राज्य के 70 लाख आदिवासियों व गरीबों के आंसू पोछने के लिए मिली है.

कार्यकर्ताओं को बनाया प्रहरी
अफसर गलत हैं, तो बतायें कार्रवाई होगी
सीओ और बीडीओ समय पर कार्यालय में बैठे हैं या नहीं, फोटो खींच कर भेजें
सरकार का साथ दें कार्यकर्ता
.. तो छोड़ दूंगा पद
जब लगेगा कि मैं जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं, तब पद छोड़ दूंगा. मुङो पद का कोई मोह नहीं है.
मेरे कारण पार्टी व कार्यकर्ता का सिर नहीं झुकेगा
ये भी थे मौजूद : प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत समेत पार्टी के विधायक, सांसद और कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें