19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी से एक साल में चुराये गये 1414 वाहन

रांची: रांची जिले में बाइक चोरों ने पुलिस नींद उड़ा रखी है. वर्ष 2014 के पूरे वर्ष में जिला भर में 1414 बाइक की चोरी कर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. इस दौरान पूरे वर्ष में सबसे अधिक बाइक की चोरी लालपुर और अरगोड़ा थाना क्षेत्र से हुई है. दोनों थाना क्षेत्रों से […]

रांची: रांची जिले में बाइक चोरों ने पुलिस नींद उड़ा रखी है. वर्ष 2014 के पूरे वर्ष में जिला भर में 1414 बाइक की चोरी कर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है.
इस दौरान पूरे वर्ष में सबसे अधिक बाइक की चोरी लालपुर और अरगोड़ा थाना क्षेत्र से हुई है. दोनों थाना क्षेत्रों से गत वर्ष कुल 127 बाइक की चोरी हुई. वहीं कोतवाली और डोरंडा इलाके से क्रमश: 126 व 118 बाइक की चोरी हुई. हालांकि पुलिस ने बाइक चोरी की घटना पर रोक लगाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनकी योजना अब तक असफल ही साबित हुई है. बाइक चोर गिरोह में शामिल कई आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, लेकिन फिर भी चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आयी.
टंडवा से बरामद हुई थी 15 बाइक
गत वर्ष जुलाई माह में अरगोड़ा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरोह के सदस्य बाइक की चोरी कर नक्सलियों और पीएलएफआइ के उग्रवादियों को बेचते थे. चोरी के वाहन चतरा, लातेहार, खूंटी व टंडवा में बेचे जाते थे. पुलिस ने उसके बाद टंडवा से चोरी की 15 बाइक बरामद की थी. सभी बाइक रांची से चोरी की गयी थी.
इन स्थानों से होती है ज्यादातर चोरी
राजधानी के मेन रोड स्थित विभिन्न मॉल, दुकानों, बैंकों व सरकारी कार्यालयों के सामने से बाइक की चोरी ज्यादातर होती है. ज्यादातर इलाके कोतवाली, चुटिया, लोअर बाजार, डेली मार्केट व हिंदपीढ़ी थाने क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. इसी तरह लालपुर इलाके में शिक्षण संस्थानों, बैंकों व दुकानों के सामने से ज्यादातर बाइक चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं.
रोकथाम की कोशिश
बाइक चोरी रोकने के लिए पुलिस की ओर से कई उपाय किये गये हैं. टाइगर मोबाइल व थाना के पुलिसकर्मी को सघन इलाके में तैनात किया जाता है, लेकिन पुलिस के वहां से हटते ही अपराधी घटना को अंजाम देने से नहीं चुकते हैं.
आंकड़ा
थाना बाइक चोरी
लालपुर 127
कोतवाली 126
लोअर बाजार 102
चुटिया 63
सुखदेवनगर 104
डोरंडा 118
डेली मार्केट 58
अरगोड़ा 127
एक जुलाई
कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ हिंदपीढ़ी के इस्लामी मरकज निवासी मो सोनू व भट्ठा रोड निवासी आशीष को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक बाइक बरामद हुई.
तीन जुलाई
अरगोड़ा से सात लोग गिरफ्तार हुए थे. इनकी निशानदेही पर नौ बाइक भी बरामद हुई थी. चोरी की बाइक नक्सलियों व अपराधियों को खूंटी, लातेहार व चतरा में बेचे जाते थे.
चार जुलाई
लोअर बाजार पुलिस ने हथियार व चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था. उसके पास से एक बाइक बरामद हुई थी. पुलिस की पूछताछ में उसने कई खुलासा किया था.
नौ जुलाई
सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ पुलिस लाइन निवासी एक किशोर को गिरफ्तार किया था. उसने विभिन्न स्थानों से बाइक की चोरी की थी.
14 दिसंबर
सदर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरोह का जाल झारखंड, बिहार के अलावा मुंबई तक फैला था. सरगना राजेश ने 45 वाहनों की चोरी की बात कबूली थी.
एक जनवरी-15
हिंदपीढ़ी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरोह में मो विक्की, मो शाहजाद व पगला जसीम सहित तीन सदस्य शामिल थे. एक बाइक भी बरामद हुई थी.
बाइक चोरी रोकने के लिए डबल लॉक लगायें. डीआइजी प्रवीण कुमार ने अपने कार्यकाल में डबल लॉक के लिए अभियान चलाया था. लोगों में जागरूकता की कमी के कारण भी बाइक चोरी में वृद्धि हुई है. हालांकि पुलिस सुरक्षा को लेकर गंभीर है.
अनूप बिरथरे, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें