Advertisement
गंगा और सोन नदी से 15 जिलों में पहुंचायेंगे पानी: चंद्रप्रकाश चौधरी
रांची: पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि गंगा और सोन नदी से राज्य के 15 जिलों में पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. योजना पर काम चल रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने के बाद काम करने के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है. विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री चौधरी ने […]
रांची: पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि गंगा और सोन नदी से राज्य के 15 जिलों में पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. योजना पर काम चल रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने के बाद काम करने के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है. विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री चौधरी ने ग्रामीण इलाकों में पाइप लाइन बिछाने का काम करते हुए शहरी इलाकों में भी काम करने की सलाह दी.
कांके रोड स्थित विश्वा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि राजधानी में केवल 17 फीसदी घरों में पाइप से जलापूर्ति की जाती है. यह शर्मनाक है. शहरी इलाकों में पाइप लाइन से सौ फीसदी पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने की योजना पर काम होना चाहिए. श्री चौधरी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा अब तक बजट का केवल 54 फीसदी खर्च होने पर नाराजगी जायी. वित्तीय वर्ष के बचे दो महीनों में शत-प्रतिशत राशि खर्च करने का टास्क दिया. उन्होंने केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं समेत राज्य सरकार की शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली.
विभिन्न पेयजल योजनाओं में रांची, गुमला, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम के खराब प्रदर्शन पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. अधिकारियों को काम में गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया. असंतोषजनक काम करने वाले अभियंताओं को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. अभियंताओं को कार्यशैली सुधारने और समय पर योजनाएं पूरी करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि काम में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
गरमी से पहले खराब नलकूपों को दुरुस्त करें
उन्होंने गरमी से पहले विभाग को तैयार होने के निर्देश दिये. कहा कि गरमी के दिनों में राज्य के लोगों के बीच जल संकट उत्पन्न नहीं हो इसके लिए अभी से ही खराब नलकूपों को दुरुस्त किया जाना चाहिए. विभाग के रिक्त पदों को भरने का आश्वासन देते हुए मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री से बातचीत करने की बात कही. संवेदकों की कमी को दूर करने के लिए जरूरत पड़ने पर नियमावली में संशोधन करने पर विचार करने की जरूरत बतायी.
विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने मंत्री को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी स्थिति से अवगत कराया. चालू वित्तीय वर्ष में अच्छा काम करने और राशि खर्च करने का भरोसा दिलाया. बैठक में अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, संबंधित प्रमंडलों के अधीक्षण और कार्यपालक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी व अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement