17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हेल्प लाइन में सुनवाई, छह मामले निष्पादित हुए

रांची: महिला हेल्प लाइन में नियमित सुनवाई के तहत शनिवार को 19 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें से छह का निष्पादन कर दिया गया. बाकी मामले अंडर प्रोसेस हैं. इन मामलों पर फैसला अगली सुनवाई को होगी. मामले रांची, रामगढ़, गोला, हजारीबाग, बोकारो, गुमला व खूंटी के थे. ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी, दहेज व […]

रांची: महिला हेल्प लाइन में नियमित सुनवाई के तहत शनिवार को 19 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें से छह का निष्पादन कर दिया गया. बाकी मामले अंडर प्रोसेस हैं. इन मामलों पर फैसला अगली सुनवाई को होगी. मामले रांची, रामगढ़, गोला, हजारीबाग, बोकारो, गुमला व खूंटी के थे.

ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी, दहेज व संपत्ति से जुड़े थे. अन्य मामलों की सुनवाई अगले सप्ताह शनिवार को होगी. सुनवाई में महिला हेल्प लाइन की सिटी कॉर्डिनेटर समेत पूरी टीम व हाई कोर्ट की अधिवक्ता मंजूला उपाध्याय उपस्थित थीं. कई मामलों में पति पत्नी के रिश्ते में सुधार आया, तो कई मामलों में रिश्तों को सुधारने का समय दिया गया.

पत्नी को हर माह 2000 रुपये देने का आदेश
रांची की ही एक नव विवाहिता ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति उसी देख-रेख सही तरीके से नहीं कर पा रहा है. इस कारण वह कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही है. हेल्प लाइन की काउंसलिंग के बाद महिला के पति को हर माह पत्नी को दो हजार रुपये का गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया गया. वहीं पति ने भी अपनी पत्नी को ही माह दो हजार रुपये देने की बात कही.
अच्छे रिश्ते को लेकर लिखा बांड
रांची की ही एक युवती ने गोला के एक युवक से लव मैरेज की. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब अच्छा चला. बच्च होने के बाद पति पत्नी में अनबन शुरू हो गई. युवती ने पति पर आरोप लगाया कि वह उसके साथ मारपीट करता है. महिला हेल्प लाइन की काउंसलिंग के बाद आरोपी पत्नी ने पत्नी को अच्छे से रखने और मारपीट ना करना का बांड भरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें