Advertisement
तीन दिन लेट हुए, तो कटेगा वेतन
समय पर स्कूल नहीं आनेवाले शिक्षकों को किया जायेगा चिह्न्ति 31 उच्च विद्यालयों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस शुरू माह में दो दिन आधा घंटे तक लेट की छूट जनवरी के अंत तक शुरू होगी नयी व्यवस्था रांची : समय पर स्कूल नहीं आनेवाले शिक्षकों को आर्थिक नुकसान सहना होगा. स्कूलों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस लागू किया जा […]
समय पर स्कूल नहीं आनेवाले शिक्षकों को किया जायेगा चिह्न्ति
31 उच्च विद्यालयों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस शुरू
माह में दो दिन आधा घंटे तक लेट की छूट
जनवरी के अंत तक शुरू होगी नयी व्यवस्था
रांची : समय पर स्कूल नहीं आनेवाले शिक्षकों को आर्थिक नुकसान सहना होगा. स्कूलों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस लागू किया जा रहा है. स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जायेगा. प्रथम चरण में रांची के 31 स्कूलों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को मशीनें उपलब्ध करा दी गयीं हैं.
सभी स्कूलों में इस माह के अंत तक इसे लगा दिया जायेगा. बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस प्रभावी होने पर शिक्षकों को दस बजे तक स्कूल आना अनिवार्य होगा.
एक माह में तीन दिन लेट होने पर एक दिन का वेतन काट लिया जायेगा. महीने में दो दिन लेट होने तक कार्रवाई नहीं होगी. तीसरे दिन एक मिनट भी लेट होने पर एक दिन का सीएल या वेतन में कटौती की जायेगी. बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम में शिक्षकों को विद्यालय छोड़ने के समय भी अपनी हाजिरी बनानी होगी. अगर निर्धारित समय से पहले शिक्षक विद्यालय छोड़ते हैं, तो उनकी उपस्थिति पूरी नहीं मानी जायेगी. वैसे शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यालय आने पर भी दर्ज होगी हाजिरी
शिक्षक अगर किसी बैठक में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय आते हैं, तो उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय या फिर संबंधित विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी. शिक्षक के महीने भर की उपस्थिति की रिपोर्ट माह के अंत में ऑनलाइन कोषागार में चली जायेगी.
माह में तीन दिन लेट होने की रिपोर्ट भी कोषागार को दी जायेगी. अगर शिक्षक निर्धारित मापदंड के अनुरूप अपनी छुट्टी स्वीकृत नहीं करायेंगे तो उनका वेतन रोका जा सकता है, या एक दिन का वेतन कट सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement