रांची: हटिया डीएसपी और सिटी डीएसपी समय पर केस का पर्यवेक्षण रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं. जून के अंत तक हटिया डीएसपी के पास विशेष प्रतिवेदित (एसआर) 55 मामले लंबित हैं. जबकि सिटी डीएसपी के पास 31 विशेष प्रतिवेदित मामले सुपरविजन के लिए लंबित हैं.
इस वजह से सिटी एसपी इन मामलों में रिपोर्ट टू जारी नहीं कर पा रहे हैं. सुपरविजन और रिपोर्ट टू जारी नहीं होने से केस के अनुसंधानक को उचित दिशा- निर्देश नहीं मिल रहा है. लंबित मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. दोनों से एक सप्ताह में पर्यवेक्षण रिपोर्ट मांगी है. मामले से संबंधित जानकारी सिटी एसपी ने डीआइजी शीतल उरांव के पास भेज दी है.
दुर्घटना के बाद बकझकत्न अलबर्ट एक्का चौक के पास गुरुवार की शाम एक कार चालक ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया. इस कारण कार व स्कूटी चालक के बीच काफी बकझक हुआ. इस दौरान वहां भीड़ लग गयी. ट्रैफिक पुलिस ने जब दोनों वाहनों को जब्त करने की बात कही, तब दोनों अपने वहां से हटे.