रांची: मारवाड़ी कॉलेज में कॉमर्स के शिक्षक बीएम साहू गुरुवार की शाम प्राचार्य कक्ष में रखे अलमीरा का ताला व शीशा तोड़ कर उसमें रखे नामांकन फॉर्म सहित कई कागजात निकाल कर ले गये. प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह उस समय रांची विवि मुख्यालय में कुलपति के साथ बैठक कर रहे थे.
उन्हें फॉर्म निकाले जाने की सूचना फोन पर मिली, जिसके बाद वह सीधे अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे. वहां उन्होंने अलमीरा टूटा हुआ पाया. इसकी जानकारी उन्होंने कुलपति को दी. कुलपति के निर्देश पर प्राचार्य ने कोतवाली थाने में प्रोफेसर के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही इसकी लिखित शिकायत कुलपति व एसएसपी साकेत कुमार सिंह से भी की है.
प्राथमिकी के बाद जांच के लिए पुलिस शाम में कॉलेज परिसर पहुंची. घटना को लेकर प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि जबसे उन्होंने कॉलेज में योगदान दिया है, तब से नामांकन को लेकर डॉ साहू उन्हें तंग करते आ रहे हैं. इधर,कॉलेज में नामांकन को लेकर प्रतिदिन हंगामा व प्राचार्य को धमकी दिये जाने व कुछ शिक्षकों के असहयोगात्मक रवैये से क्षुब्ध प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह ने कुलपति से आग्रह किया है कि वे उनका स्थानांतरण करा दें. संभव हो तो उन्हें स्नातकोत्तर विभाग ही भेज दें. कुलपति ने प्राचार्य को आश्वस्त किया है कि वे निर्भिक हो कर कार्य करें. विवि हर संभव मदद करेगा.