Advertisement
विष्णु कुमार के तबादले के साथ ऑफिस से बाल्टी-मग तक गायब
विवेक चंद्र रांची : राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव विष्णु कुमार का कृषि विभाग से तबादला होने के साथ कुल 35,649 रुपये के सामान कृषि सचिव के कार्यालय से गायब पाये गये हैं. गायब सामग्री की सूची में बाल्टी- मग, कप-प्लेट के साथ शौचालय साफ करने का एसिड और झाड़ू तक शामिल है. गायब […]
विवेक चंद्र
रांची : राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव विष्णु कुमार का कृषि विभाग से तबादला होने के साथ कुल 35,649 रुपये के सामान कृषि सचिव के कार्यालय से गायब पाये गये हैं.
गायब सामग्री की सूची में बाल्टी- मग, कप-प्लेट के साथ शौचालय साफ करने का एसिड और झाड़ू तक शामिल है. गायब चीजों की खरीदारी विष्णु कुमार ने 25 अक्तूबर 2014 से एक जनवरी 2015 के दौरान की गयी थी. श्री कुमार ने अपने स्तर से सामग्रियों की खरीदारी कर सरकार से नगद राशि हासिल की थी. खरीदी गयी चीजों में काफी संख्या मच्छर-मक्खी मारने के स्प्रे और लिक्विड की है. एक महीने से कम समय में दर्जन भर से ज्यादा हिट और गुडनाइट खरीदे गये हैं.
पूर्व कृषि सचिव ने फोटोकॉपी कराने और रजिस्टर खरीदने के एवज में भी हजारों रुपये सरकार से वसूले हैं. सामान्य तौर पर, सचिवों द्वारा कार्यालय व्यय से कार्यालय चलाने के लिए आवश्यक चीजों की खरीद की जाती है. सचिव स्तर के अधिकारी अपने स्तर से चीजों का क्रय नहीं करते. सचिवों के निर्देश पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए विभाग इनकी खरीद करता है.
कई वाहनों पर वित्त आयोग के अध्यक्ष का कब्जा
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष विष्णु कुमार ने कई सरकारी वाहनों पर भी कब्जा जमा रखा है. श्रम सचिव के पद से श्री कुमार का तबादला लगभग छह महीने पहले हो चुका है. बावजूद इसके उन्होंने श्रम विभाग की गाड़ी नहीं लौटायी है. कृषि सचिव और कृषि निदेशालय की गाड़ियां भी उनके ही पास हैं. खास बात यह है कि इन गाड़ियों का पेट्रोल का खर्च राज्य सरकार वहन करती है.
श्री कुमार कृषि सचिव के पद पर रहते हुए श्रम विभाग की गाड़ी भी इस्तेमाल कर रहे थे. उस दौरान श्रम विभाग की गाड़ी के पेट्रोल का खर्च कृषि विभाग ही उठा रहा था. कृषि सचिव के पद से तबादला होने के बाद वह श्रम के साथ-साथ कृषि विभाग की गाड़ियां भी अपने साथ ले गये हैं. नियमानुसार, सचिवों को केवल मूल पदस्थापना वाले विभाग से ही गाड़ियां मिलती हैं. अधिकारी के तबादले के बाद भी गाड़ियां संबंधित विभाग में ही रहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement