30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी ने अजिर्त की आय से अधिक संपत्ति

रांची : निगरानी को जांच में राजस्व कर्मचारी आनंद खलखो के पास आय से 30 लाख रुपये अधिक संपत्ति अजिर्त करने के साक्ष्य मिले हैं. निगरानी के एसपी विपुल शुक्ला ने इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार के पास भेजी है. सरकार से अनुमति मिलने पर निगरानी आनंद खलखो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अजिर्त किये […]

रांची : निगरानी को जांच में राजस्व कर्मचारी आनंद खलखो के पास आय से 30 लाख रुपये अधिक संपत्ति अजिर्त करने के साक्ष्य मिले हैं. निगरानी के एसपी विपुल शुक्ला ने इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार के पास भेजी है.
सरकार से अनुमति मिलने पर निगरानी आनंद खलखो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अजिर्त किये जाने के आरोप में अलग से केस दर्ज करेगी. निगरानी अधिकारियों के अनुसार 1989-90 से लेकर वर्ष 2013 तक आनंद कुमार द्वारा विभिन्न स्रोतों से अजिर्त संपत्ति की जांच की गयी.
जांच के दौरान आनंद कुमार की ओर से बताया गया कि उसने इस दौरान विभिन्न माध्यम से 58.75 लाख रुपये अजिर्त किया, लेकिन जांच के दौरान निगरानी ने पाया कि आनंद खलखो के पास 31.63 लाख की संपत्ति वैद्य है, जबकि इस दौरान आनंद खलखो ने करीब 62 लाख रुपये व्यय किया है.
इस तरह आनंद खलखो ने आय से करीब 30 लाख रुपये अधिक व्यय किया है, जिसे निगरानी ने उनकी अवैध संपत्ति माना है.
उल्लेखनीय है कि सदर अंचल कार्यालय में पूर्व में कर्मचारी के रूप से पदस्थापित आनंद खलखो के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में 28 फरवरी को निगरानी थाने में केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज करने के बाद निगरानी की टीम ने तीन मार्च को आनंद खलखो को उसके कार्यालय से पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
उसने रिश्वत के रुपये माधो उरांव से जमीन का हस्तांतरण करने के एवज में लिये थे. आनंद की गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने रॉक गार्डेन के समीप आनंद खलखो के आवास में छापेमारी की, जहां से नकद 9. 10 लाख रुपये मिले थे. इसके बाद आनंद खलखो की संपत्ति की जांच शुरू हुई थी. जांच के दौरान निगरानी को यह भी पता चला था कि आनंद खलखो ने अपनी पत्नी के नाम पर करीब 18,25, 000 रुपये मूल्य की जमीन खरीदी है. इसके साथ आनंद खलखो पूर्व में माधो उरांव से रिश्वत के रूप में तीन कट्ठा जमीन ले चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें