Advertisement
ऐतिहासिक है रानीचुआं मेला
स्वर्णरेखा महोत्सव का समापन, विधायक बोले पिस्कानगड़ी : तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव 2015 सह मकर संक्रांति मेला का समापन बुधवार को हो गया. तीन दिन महोत्सव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि रानीचुआं मेला नगड़ी का ऐतिहासिक मेला है. इसके सर्वागीण विकास के […]
स्वर्णरेखा महोत्सव का समापन, विधायक बोले
पिस्कानगड़ी : तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव 2015 सह मकर संक्रांति मेला का समापन बुधवार को हो गया. तीन दिन महोत्सव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि रानीचुआं मेला नगड़ी का ऐतिहासिक मेला है. इसके सर्वागीण विकास के लिए मैं तत्पर हूं.
झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष एके मिश्र ने कहा स्वर्णरेखा के उदगम स्थल की स्वच्छता आवश्यक है, चूंकि यह क्षेत्र ही नहीं, राज्य का बेहतर पर्यटन स्थल है. समारोह को विशिष्ट अतिथि भाजपा की सीमा शर्मा, जल जागरूकता अभियान के प्रदेश संयोजक राकेश भास्कर सहित कई लोगों ने संबोधित किया. समारोह मे अब्बास अंसारी ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. महोत्सव का आयोजन युगांतर भारती और स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास संस्था ने संयुक्त रूप से किया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता तपेश्वर केसरी ने की. संचालन प्रदीप कुमार महतो ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन चूड़ामणि महतो ने किया.
कई स्टॉल लगे थे : मेले में कई स्टॉल लगाये गये थे, जहां किसानों सहित अन्य लोगों को आवश्यक जानकारी दी जा रही थी.
विद्या बीज भंडार, पीपीएल, नवरत्ना, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर व जॉन डियर ट्रैक्टर, होंडा बाइक, प्रीत ट्रैक्टर व सुधा मोटर्स आदि की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. वाहनों के स्टॉल पर कई गाड़ियों की बुकिंग की गयी, तो कई की बिक्री हुई. नगड़ी के एक किसान को (ट्रैक्टर खरीदने पर) विधायक ने ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.
पूजा अर्चना की : 14 जनवरी को सुबह से ही श्रद्घालु रानीचुआं स्नान के लिए पहुंचने लगे. स्नान के बाद पांडुवेश्वर धाम मे पूजा-अर्चना की. फिर चूड़ा, गुड़ व तिलकुट ग्रहण किया. मेले मे खिलौने से लेकर ढोल मांदर सहित अन्य घरेलू उपयोग के सामान की खूब बिक्री हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement