वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साइबर सुरक्षा कानून के अपने प्रस्ताव एक ब्योरा पेश किया और कहा कि डिजीटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा ‘राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता और राष्ट्रीय आर्थिकता प्राथमिकता है.’ ओबामा ने यहां कहा, ‘साइबर खतरे हमारे देश के लिए विशाल चुनौती पेश करते हैं. यह उन सर्वाधिक गंभीर आर्थिक एवं राष्ट्रीय चुनौतियों में से एक है, जिसका हम राष्ट्र के रूप में सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने इस भाषण में अमेरिकी मध्य कमानन (सेंटकाम) के ट्वीटर और यूट्यूब एकाउंट की हैकिंग का जिक्र किया. ओबामा ने कहा, ‘कलही हमने देखा कि एक सैन्य ट्वीटर एकाउंट और यूट्यूब चैनल हैक हुआ. कोई सैन्य संचालन प्रभावित नहीं हुआ. अभी तक, ऐसा प्रतीत होता है कि कोई गोपनीय सूचना जारी नहीं हुई है. लेकिन जांच जारी है.’ उन्होंने कहा, ‘यह याद दिलाता है कि साइबर खतरे तत्काल और बढ़ते खतरे हैं. इसके अतिरिक्त, हमारा ज्यादातर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा, हमारी वित्तीय प्रणालियां, बिजली के ग्रिड, पाइपलाइन, स्वास्थ्यसेवा प्रणालियां इंटरनेट से जुड़े नेटवर्क पर चलती हैं.’
BREAKING NEWS
सेंटकाम हैकिंग के बाद कठोर होने चाहिए साइबर सुरक्षा कानून : ओबामा
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साइबर सुरक्षा कानून के अपने प्रस्ताव एक ब्योरा पेश किया और कहा कि डिजीटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा ‘राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता और राष्ट्रीय आर्थिकता प्राथमिकता है.’ ओबामा ने यहां कहा, ‘साइबर खतरे हमारे देश के लिए विशाल चुनौती पेश करते हैं. यह उन सर्वाधिक गंभीर आर्थिक एवं राष्ट्रीय चुनौतियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement