21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्टलरी तालाब के मामले में अधिकारी हाजिर हुए

उपायुक्त को कार्य की मोनेटरिंग करने का निर्देशमामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगीरांची : डिस्टलरी तालाब के जीर्णोंद्धार के मामले में मंगलवार को लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय की अदालत में प्रशासनिक अधिकारी सशरीर उपस्थित हुए. अधिकारियों ने तालाब के अतिक्रमण व सौदर्यीकरण से संबंधित जवाब दाखिल किया. अदालत को बताया गया कि रैयती जमीन […]

उपायुक्त को कार्य की मोनेटरिंग करने का निर्देशमामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगीरांची : डिस्टलरी तालाब के जीर्णोंद्धार के मामले में मंगलवार को लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय की अदालत में प्रशासनिक अधिकारी सशरीर उपस्थित हुए. अधिकारियों ने तालाब के अतिक्रमण व सौदर्यीकरण से संबंधित जवाब दाखिल किया. अदालत को बताया गया कि रैयती जमीन व कुछ गैरमजरूआ जमीन पर डिस्टिलरी तालाब बना हुआ है. तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर विकास विभाग द्वारा दो करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया गया है. दो महीने के अंदर टेंडर आमंत्रित किया जायेगा. सौन्दर्यीकरण कार्य शुरू किया जायेगा. लोकायुक्त ने उपायुक्त को कार्य की मोनेटरिंग करने का निर्देश दिया. 24 मार्च को अगली सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान मेयर आशा लकड़ा, उपायुक्त विनय कुमार चौबे, रांची नगर निगम सीइओ मनोज कुमार, शहर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि डिस्टिलरी तालाब को दुर्दशा को देखते हुए लोकायुक्त ने स्वत: संज्ञान लिया था. उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को जवाब के साथ उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें