रांची: ट्रांसपोर्टरों के आंदोलन के कारण राजधानी के निजी स्कूलों ने गुरुवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया था. स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को इसकी सूचना बच्चों को दे दी थी. बुधवार की दोपहर में ट्रांसपोर्टरों की सरकार से वार्ता हुई. इसके बाद ट्रांसपोर्टरों ने 25 जुलाई को अपना प्रस्तावित चक्का जाम वापस ले लिया. इसके बाद कई स्कूलों ने अपना निर्णय बदलाना शुरू किया.
बुधवार शाम तक राजधानी के अधिकतर स्कूल प्रबंधनों ने स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया. इस असमंजस के कारण अभिभावकों को काफी परेशानी हुई. कुछ स्कूलों में गुरुवार को मासिक परीक्षा थी. बंद के कारण परीक्षा की तिथि भी बढ़ा दी गयी.
स्कूल खुल जाने के बाद भी बच्चे यह नहीं जान पा रहे हैं कि 25 जुलाई को परीक्षा होगी या नहीं. हालांकि, कुछ स्कूलों ने चक्का जाम वापस होने के बाद भी स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया है.
जब तक सूचना मिलेगी, छूट जायेगी बस
पहले चक्का जाम और फिर इसे वापस लेने की घोषणा करने के बावजूद इसका खामियाजा गुरुवार को कई बच्चों को उठाना पड़ेगा. कई अभिभावकों ने प्रभात खबर फोन कर बताया कि बड़ी संख्या में बच्चे गुरुवार को स्कूल जाने से वंचित होंगे. कई स्कूलों ने बच्चों की डायरी पर गुरुवार को स्कूल बंद होने की सूचना दे दी है. जब तक अखबार या अन्य माध्यमों से बच्चों के अभिभावकों तक यह सूचना पहुंचेगी, तब तक स्कूल बस स्टॉपेज से आकर लौट चुकी होगी. कारण कि कई स्कूल मॉर्निग होते हैं. कई स्कूल बसों का स्टॉपेज में आने का समय सुबह सात से 8.30 बजे तक है. इसी असमंजस में कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने का रिस्क नहीं उठाना चाहेंगे.