रांची: 33 केवी कुसई सब-स्टेशन से बुधवार को तड़के सवा तीन से सुबह 6.45 बजे तक बिजली गुल रही. इससे उपभोक्ता परेशान रहे. बिजली नहीं रहने से मोटर भी नहीं चला, जिससे टंकी में पानी नहीं भरा जा सका. इससे घरेलू कामकाज बाधित हो गया. इस अवधि में डोरंडा, अनंतपुर, निवारणपुर,रेलवे कॉलोनी, अमरावती कॉलोनी सहित बड़े इलाके के उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली. सिर्फ कुसई व सचिवालय फीडर को अरगोड़ा से बैक फीड कर बिजली की आपूर्ति की गयी.
वहीं पुन: 33 केवी से सुबह 7.45 से 8.25 बजे तक बिजली नहीं मिली. डोरंडा फीडर से दिन के 12 से साढ़े बारह बजे तक पुन: बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. उपभोक्ताओं ने कहा कि डोरंडा फीडर से पिछले कई दिनों से उपभोक्ताओं को बाधित बिजली मिल रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस अवधि में 33 केवी एयरपोर्ट फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी.
30 घंटे के अंदर धुर्वा फीडर से बिजली लेकर एयरपोर्ट फीडर को बिजली की आपूर्ति सामान्य की गयी. उन्होंने कहा कि बड़ा घाघरा के समीप 33 केवी लाइन में पेड़ की डाली गिर जाने के कारण यह बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी.उन्होंने कहा कि उक्त खराबी को दूर कर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी. वहीं रांची के कई सब-स्टेशनों से बिजली की आपूर्ति स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर बाधित रही.
जलापूर्ति भी बाधित
रमजान के महीने में डोरंडा और आसपास के इलाके में जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पेयजल और स्वच्छता विभाग के अवर प्रमंडल हटिया के कार्यपालक अभियंता रियाज आलम के अनुसार लगातार कई दिनों से बिजली की कटौती होने से डोरंडा एजी मोड़, डोरंडा बाजार, हाईकोर्ट के आसपास के इलाके, भवानीपुर समेत अन्य इलाकों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. इन इलाकों में विभाग के पीएमयू में बनी पानी टंकी से जलापूर्ति की जाती है.