रांची: बुधवार की देर शाम आयोजित बैठक व रात्रि भोज में मुख्यमंत्री व मंत्रियों सहित सत्ता पक्ष के अधिकांश विधायक पहुंचे. होटल बीएनआर में आयोजित इस कार्यक्रम के पूर्व जदयू की विधायक सुधा चौधरी को भी वहां देखा गया. वह राजेंद्र सिंह के साथ बात कर रही थी. मीडिया को मौजूद देख वह होटल से बाहर निकल गयी. रात्रि भोज का आयोजन मंत्री राजेंद्र सिंह की ओर से किया गया था.
कांग्रेस, झामुमो और राजद के विधायकों ने विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनायी. सदन में पूरी एकजुटता के साथ विपक्षी हमले का जवाब देने पर मंथन हुआ. सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने को कहा गया. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह और अन्नपूर्णा देवी ने घटक दलों के विधायकों के साथ बातचीत की. विधायक बंधु तिर्की बैठक से दूर रहे. हालांकि निर्दलीय विधायक गीता कोड़ा इस बैठक में शामिल हुई.
बैठक में सदन में स्पीकर के चुनाव पर भी चर्चा हुई. स्पीकर के उम्मीदवार शशांक शेखर भोक्ता ने सभी विधायकों से मुलाकात की. विधायकों ने उन्हें एकमत से समर्थन देने की बात कही. बैठक में बताया गया कि सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.