लोगों को सस्ते पैकेज मिलेंगे. पहले तो पैकेज की घोषणा ही नहीं की गयी और अब सूचना दिये बिना ही चैनल बंद किये जा रहे हैं.
Advertisement
केबल टीवी: बिना सूचना के बंद किये जा रहे हैं कई चैनल, केबल कंपनियों की मनमानी से उपभोक्ता हो रहे परेशान
रांची: राजधानी में केबल ऑपरेटरों की मनमानी से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना बिना सूचना के चैनल बंद कर दिये जा रहे हैं. इससे उपभोक्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. केबल के एनालॉग से डिजिटल करने के दौरान बताया गया था कि बड़ी कंपनियों की तरह […]
रांची: राजधानी में केबल ऑपरेटरों की मनमानी से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना बिना सूचना के चैनल बंद कर दिये जा रहे हैं. इससे उपभोक्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. केबल के एनालॉग से डिजिटल करने के दौरान बताया गया था कि बड़ी कंपनियों की तरह बेहतर प्रसारण के लिए ऐसा किया जा रहा है.
तीनों कंपनियां बाहर की
रांची में केबल प्रसारण करनेवाली तीनों कंपनियां बाहर की हैं. इसमें मंथन, डेन व जीटीपीएल है. लोकल ऑपरेटरों का आरोप है कि कारोबार अपने हाथ में लेने के बाद अब ये कंपनियां मनमानी पर उतारू हो गयी हैं. लोगों को सर्विस नहीं मिल रही है, लेकिन कंपनी पैकेज के नाम पर ज्यादा रेट ले रहीं हैं. इससे बड़ी डीटीएच कंपनियों से मुकाबला मुश्किल हो जायेगा. केबल टीवी से लोग कम दर व ज्यादा चैनल के कारण ही जुड़े हुए हैं. ऐसा नहीं होने पर लोग केबल कनेक्शन कटवा कर डीटीएच चैनल लेने लगेंगे.
डीटीएच कंपनियों की ही तरह है पैकेज
केबल दर्शकों के लिए जो पैकेज दिये जा रहे हैं, वे डीटीएच कंपनियों की ही तरह हैं. कीमतों को लेकर लोगों में निराशा है. लोगों को सस्ती दर की उम्मीद थी, लेकिन प्रति माह 250 से लेकर 350 रुपये देकर ही दर्शक सही तरीके से चैनल देख पायेंगे. लगभग ऐसी ही स्थिति डीटीएच प्रसारकों की भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement