18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यस्थता करने म्यांमार गये जोरामथांगा

एजल. मिजो नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष जोरामथांगा सोमवार को कोलकाता से यांगून रवाना हो गये. वहां वह म्यांमार सरकार और उस देश के विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता करेंगे. एमएनएफ महासचिव जोबियाकवेला ने कहा कि मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री 13 और 17 जनवरी के बीच शांति वार्ता में शामिल म्यांमार […]

एजल. मिजो नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष जोरामथांगा सोमवार को कोलकाता से यांगून रवाना हो गये. वहां वह म्यांमार सरकार और उस देश के विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता करेंगे. एमएनएफ महासचिव जोबियाकवेला ने कहा कि मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री 13 और 17 जनवरी के बीच शांति वार्ता में शामिल म्यांमार के मंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे. जोबियाकवेला ने कहा कि 17 म्यांमारी भूमिगत समूह, जो शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे, उसमें शान प्रांत के भीतर करेंस, काचिंस, वाज, चिंस, अराकानी और विभिन्न जातीय समूह भी शामिल हैं. जोरामथांगा ने केंद्र और एनएससीएन (आइ-एम) के बीच शांति वार्ता में सफलतापूर्वक मध्यस्थता की थी और टी मुइवा और इसाक चिशी स्वू समेत नगा नेताओं से मिलने के लिए कुछ दफे बैंकॉक भी गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें