हेडलाइन….विरोध में 16 घंटे रोड जामबालूमाथ. बालूमाथ मुरपा मोड़ के समीप रविवार की रात्रि लगभग नौ बजे एक हाइवा की लापरवाही से दर्जनों घर के बिजली के तार तोड़ने एवं इसका विरोध करने पर स्थानीय निवासी मो यहिया को कुचलने का प्रयास के विरोध में बालूमाथ के ग्रामीणों ने 16 घंटा रोड जाम कर दिया. रविवार की रात्रि नौ बजे से सोमवार को दोपहर एक बजे तक रांची-चतरा एनएच 99 मुख्य पथ जाम रहा. जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कोयला ले जा रहे लगभग एक हजार हाइवा जाम में फंस गये. जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी अजय कुमार दल- बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे व जामकर्ताओं की मांग पर 18 जनवरी को बालूमाथ थाना परिसर में सीसीएल आम्रपाली के जीएम, ट्रांसपोर्टर व ग्रामीणों के बीच ट्रैफिक को दुरस्त करने एवं सड़क हादसे में हुए नुकसान व क्षतिपूर्ति करने को लेकर विचार- विमर्श किया गया. इस दुर्घटना से कई घरों के टीवी कंप्यूटर, फ्रिज सहित कई सामान अत्याधिक विद्युत प्रवाहित होने से जल गया. ग्रामीणों के अनुसार लगभग दस लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान बताया जाता है. ग्रामीणों ने बालूमाथ थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर मांग की है कि 18 जनवरी तक स्थायी समाधान नहीं होता है, तब तक अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय नही भेजेंगे. ज्ञात हो कि अम्रपाली सीसीएल कोलियरी से चंदवा साइडिंग तक लगभग सैकड़ों डंपर का परिचालन हो रहा है, जिस कारण आये दिन हाइवा ड्राइवर की लापरवाही के कारण कई दुर्घटनाएं घट रही हैं. बच्चांे को विद्यालय जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
हाइवा ने कई घरों का तार तोड़ा, अफरा-तफरी मची
हेडलाइन….विरोध में 16 घंटे रोड जामबालूमाथ. बालूमाथ मुरपा मोड़ के समीप रविवार की रात्रि लगभग नौ बजे एक हाइवा की लापरवाही से दर्जनों घर के बिजली के तार तोड़ने एवं इसका विरोध करने पर स्थानीय निवासी मो यहिया को कुचलने का प्रयास के विरोध में बालूमाथ के ग्रामीणों ने 16 घंटा रोड जाम कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement