17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद स्कूल में मनी जयंती

फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची विवेकानंद विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद की 152वीं वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. प्राचार्य समरजीत जाना ने स्वामी विवेकानंद के विचारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज जो हम धार्मिक असमानता के लिए आपस में लड़ रहे हैं, यह भारतीय सभ्यता […]

फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची विवेकानंद विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद की 152वीं वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. प्राचार्य समरजीत जाना ने स्वामी विवेकानंद के विचारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज जो हम धार्मिक असमानता के लिए आपस में लड़ रहे हैं, यह भारतीय सभ्यता के प्रतिकूल है. स्वामी जी ने हमें बताया है कि हम किसी भी जाति-धर्म के हो, लेकिन हम सभी एक है. सर्व धर्म समन्वयम् की भावना का प्रचार स्वामी जी ने जन-जन तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सभी धर्म हमें मानवता का पाठ पढ़ाती है. सभी धमार्ें में मानवता कोे सवार्ेत्तम धर्म बताया गया है. शिक्षिका जयंती राय ने छात्रों को आत्म नियंत्रण का संदेश दिया. श्यामल राय ने गीत स्वामी जी को समर्पित किया. छात्रों द्वारा स्वदेश मंत्र का पाठ पढ़ा गया. इस मंत्र का मूलभाव और शिक्षा है – मुझे मनुष्य बना दो. छात्रों ने स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें