23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में बस और तेल टैंकर में भिड़ंत, 62 मरे

टक्कर के बाद वाहनों में लग गयी आगअधिकतर लोग जिंदा जल गयेएक परिवार के नौ सदस्य भी मारे गये80 लोग बस में थे सवार एजेंसियां, कराचीपाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में राजमार्ग पर यात्रियों से ठसाठस भरी बस और तेज गति से आ रहे एक तेल टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत में रविवार को महिलाओं […]

टक्कर के बाद वाहनों में लग गयी आगअधिकतर लोग जिंदा जल गयेएक परिवार के नौ सदस्य भी मारे गये80 लोग बस में थे सवार एजेंसियां, कराचीपाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में राजमार्ग पर यात्रियों से ठसाठस भरी बस और तेज गति से आ रहे एक तेल टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत में रविवार को महिलाओं और बच्चों समेत 62 लोग मारे गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों में आग लग गयी. इसमें अधिकतर लोग जिंदा जल गये. बचाव कर्मियों ने बच्चों के शव निकाले, जो अपनी मां से चिपके हुए थे, क्योंकि वे संभवत: टक्कर के बाद फंस गये थे और आग से बच नहीं पाये. सरकारी जिन्ना अस्पताल के आपात विभाग की प्रभारी सीमी जमाली ने कहा कि अधिकतर शव इस कदर जल गये हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती. इसके लिए डीएनए परीक्षण का ही सहारा लेना होगा. इस दुर्घटना को देश में हाल में हुए भयंकर सड़क हादसों में से एक माना जा रहा है. कराची के आयुक्त शोएब सिद्दीकी ने बताया कि यह हादसा यहां से करीब 50 किमी सिंध प्रांत में सुपर हाइवे पर हुआ. उस समय बस कराची से शिकारपुर जा रही थी. बस में करीब 80 लोग सवार थे. कुछ लोग उसकी छत पर भी बैठे हुए थे. बस सामने से सड़क के गलत तरफ से आ रहे टैंकर से टकरा गयी. यह दुर्घटना दोनों वाहनों के चालकों की गलती से हुई, क्योंकि दोनों ही वाहन तेज गति से जा रहे थे. टैंकर का चालक फरार है. वरिष्ठ अधिकारी आमिर शेख ने कहा कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें