21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू व चतरा के डीएसओ पर प्रपत्रगठित करने का आदेश

रांची: खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने चतरा व पलामू के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रपत्र (क) गठन करने का आदेश दिया है. मंगलवार को सचिव ने धान अधिप्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की. इसमें उठाव, वितरण व भंडारण की समीक्षा की. बैठक में सचिव ने पलामू और […]

रांची: खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने चतरा व पलामू के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रपत्र (क) गठन करने का आदेश दिया है. मंगलवार को सचिव ने धान अधिप्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की. इसमें उठाव, वितरण व भंडारण की समीक्षा की. बैठक में सचिव ने पलामू और चतरा के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जतायी गयी. वहां 2011-12 में एक-एक लाख क्विंटल से अधिक चावल का उठाव नहीं हो पाया है.

डिजिटलाइजेशन की स्थिति पर असंतोष
विभागीय सचिव ने खाद्य आपूर्ति विभाग में चल रहे डिजिटलाइजेशन की धीमी गति पर असंतोष जताया. उन्होंने रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में इसकी गति पर विशेष नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दो अगस्त को मुख्य सचिव इसकी समीक्षा करनेवाले हैं. अगर इस दिन चारों जिलों की स्थिति पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जतायी, तो उसी दिन इन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एफसीआइ के रवैये पर भी सचिव नाराज हुए.

कई स्थानों पर धान नहीं लेने की सूचना विभाग को मिल रही है. सचिव ने कहा कि वे अब इस मामले में केंद्र से बात करेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एसएफसी, एफसीआइ के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें