Advertisement
जन-धन योजना: 25 तक चलेगा विशेष अभियान
रांची: प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत झारखंड में 25 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत राज्य के सभी परिवारों का एक खाता खोला जाना है. खाता खोलने की शुरुआत 28 अगस्त 2014 से शुरू हुई थी. तब से लेकर अब तक राज्य भर में करीब 23.47 लाख खाते खोले जा चुके हैं. अधिक […]
रांची: प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत झारखंड में 25 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत राज्य के सभी परिवारों का एक खाता खोला जाना है. खाता खोलने की शुरुआत 28 अगस्त 2014 से शुरू हुई थी. तब से लेकर अब तक राज्य भर में करीब 23.47 लाख खाते खोले जा चुके हैं. अधिक से अधिक खाता खोलने के लिए अब विभिन्न इलाके में हर शुक्रवार को विशेष कैंप लगाया जायेगा.
यह जानकारी विकास भवन स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) कार्यालय में आइटी सचिव एनएन सिन्हा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 46.84 लाख परिवार रहते हैं. इनके पास 2.10 करोड़ खाता पहले से है. जन-धन योजना के तहत खोला गया 23.47 लाख खाता पहले खुले खाता के अलावा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement