17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति: चाईबासा में शिक्षक बनना सबसे आसान

रांची: मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के बाद जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चाईबासा में सीट की तुलना में आवेदन जमा करनेवालों की संख्या सबसे कम है. चाईबासा में एक सीट के लिए औसतन दो विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. रामगढ़ में एक पद के लिए 44 […]

रांची: मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के बाद जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चाईबासा में सीट की तुलना में आवेदन जमा करनेवालों की संख्या सबसे कम है. चाईबासा में एक सीट के लिए औसतन दो विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. रामगढ़ में एक पद के लिए 44 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. चाईबासा में 1289 पद के लिए मात्र 2,763 आवेदन जमा हुए हैं, जबकि रामगढ़ में 203 पद के लिए 9,103 आवेदन जमा हुए हैं.
चार जिलों में मेधा सूची जारी कर दी गयी है, जबकि नौ जिलों में डाटा बेस तैयार कर लया गया है. राज्य में कक्षा एक से पांच तक में शिक्षक नियुक्ति के लिए कुल 12,621 पद के लिए कुल 1,68,221 आवेदन जमा हुए हैं. एक पद के लिए औसतन 13 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. कोल्हान प्रमंडल के जिलों में अपेक्षाकृत अन्य जिलों की तुलना में कम आवेदन जमा हुआ है. राज्य में चाईबासा जिले में शिक्षकों के सबसे अधिक पद है, पद की तुलना में यहां सबसे कम आवेदन जमा हुआ है.
4,401 उर्दू शिक्षक के लिए 790 टेट पास
राज्य में उर्दू शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त रह जायेंगे. कक्षा एक से पांच तक के लिए उर्दू शिक्षक के 4,401 पद हैं, जबकि कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 790 है. ऐसे में राज्य में उर्दू शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त रह जायेंगे. राज्य गठन के बाद राज्य में पहली बार उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है.
जिला वार शिक्षकों के रिक्त पद व जमा आवेदन
जिला पद जमा आवेदन
चाईबासा 1289 2,763
गिरिडीह 1027 10,000
धनबाद 993 11,253
दुमका 836 11,294
पू. सिंहभूम 803 3,847
गोडडा 802 8,399
पलामू 755 5,828
देवघर 649 11,060
साहेबगंज 638 10,500
सरायकेला 605 3,221
रांची 596 6,609
बोकारो 514 12,225
गढ़वा 408 6,055
जामताड़ा 395 11,000
गुमला 388 2,816
पाकुड़ 340 10,640
हजारीबाग 316 10,500
सिमडेगा 273 2,917
चतरा 251 9,000
लातेहार 211 5,333
रामगढ़ 203 9,103
कोडरमा 202 7,618
लोहरदगा 127 2,675
4200 रुपये होगा ग्रेड पे
नियुक्ति शिक्षकों का वेतनमान 9300-34800 एवं ग्रेड पे 4200 रुपये होगा. उच्च योग्यताधारी होने के आधार पर शिक्षक की नियुक्ति किसी उच्चतर वेतनमान में नहीं किया जायेगा. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वेटिंग लिस्ट भी नहीं बनायी जायेगी.
जिलावार शिक्षक नियुक्ति की स्थिति
राज्य के आधा दर्जन जिलों में शिक्षक नियुक्ति की मेधा सूची तैयार कर ली गयी है. हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, गुमला जिलों में मेधा सूची तैयार हो गयी है. लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, प. सिंहभूम, रामगढ़, गिरिडीह, चतरा, गढ़वा, लातेहार, देवघर व जामताड़ा में डाटाबेस तैयार कर लिया गया है. इन जिलों में मेधा सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शेष जिलों में आवेदन की स्क्रूटनी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें