18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़मू के सोबा गांव में लगा किसान मेला

रामकृष्ण मिशन के कार्य सराहनीय : सांसदबेहतर उत्पाद के लिए पुरस्कृत किये गये किसानसर्वोत्तम किसान का पुरस्कार धीरजू को मिलाबुढ़मू. प्रखंड के सोबा गांव में शुक्रवार को किसान मेला का आयोजन किया गया. रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी (रांची) की ओर से आयोजित इस मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि आश्रम […]

रामकृष्ण मिशन के कार्य सराहनीय : सांसदबेहतर उत्पाद के लिए पुरस्कृत किये गये किसानसर्वोत्तम किसान का पुरस्कार धीरजू को मिलाबुढ़मू. प्रखंड के सोबा गांव में शुक्रवार को किसान मेला का आयोजन किया गया. रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी (रांची) की ओर से आयोजित इस मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज व आश्रम के पूर्व सचिव स्वामी शशांकानंद जी महाराज ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद ने कहा कि रामकृष्ण मिशन गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था की ओर से किये गये कार्यों की सराहना की. कहा : रामकृष्ण मिशन गांवों में कृषि, गौ पालन, मुर्गी पालन व मधुमक्खी पालन आदि का प्रशिक्षण देकर बेरोजगार युवकों को स्वावलंबी बनाया है. किसान मेला में कृषि, पशु-पक्षी व कुटीर उद्योग के 635 नमूने लाये गये थे. वहीं प्रखंड का सर्वोत्तम किसान का पुरस्कार सोबा गांव के धीरजू महतो को दिया गया. किसान मेला को आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज, स्वामी शशांकानंद जी महाराज, जिला गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कुजूर व बैंक ऑफ इंडिया ठाकुरगांव शाखा के प्रबंधक रामावतार राम सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया. मेला में विभिन्न उत्पादों के प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहनेवाले किसानों को पुरस्कृत भी किया गया. मेला के सफल आयोजन में एमएस चौहान, राजेश कुमार, सत्यनारायण मुंडा, रामलाल महतो, राधाकांत गिरि, नंदकिशोर प्रसाद, बनिता देवी, जयनाथ महतो, मुनेश्वर महतो व कमलेश महतो सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें