रांची: खुफिया एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी होने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. टर्मिनल भवन के पास लगनेवाले वाहनों को वहां से हटा दिया गया है. सोमवार को इसे लेकर कुछ वाहन मालिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस भी हुई. सीआइएसएफ के जवानों ने बताया कि आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी की गयी है.
15 अगस्त को देखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के अंदर आगंतुकों का प्रवेश वजिर्त रहेगा. पांच अगस्त से ही आगंतुक टिकट लेकर अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. यात्रियों के सामान की चेकिंग प्रस्थान द्वार पर ही किया जायेगा. महिला और पुरुष यात्रियों के शरीर की जांच मशीन से की जायेगी.
इसके लिए महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गयी है. जांच के बाद ही अब यात्री बोर्डिग करा पायेंगे. इसके बाद सिक्यूरिटी एरिया में यात्रियों की जांच होगी.पार्किग और एयरपोर्ट टर्मिनल के आसपास सीआइएसएफ के जवान सादे लिबास में निगरानी करेंगे.