रांची: राजधानी रांची निवासी रिया सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी प्रतियोगिता में झारखंड का नाम ऊंचा किया है. उन्हें मलयेशिया इंटरनेशल ज्वेलरी प्रतियोगिता-2013 में इयरिंग कैटेगरी में पहला स्थान मिला है. वे भारत से एकमात्र प्रतिभागी थीं.
प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 400 प्रतिभागी शामिल हुए थे. इनमें अमेरिका, पोलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इटली, इंडोनेशिया, सिंगापुर समेत 18 देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. रिया को पुरस्कार के तौर क्रिस्टल ट्रॉफी, जीआइए सर्टिफिकेट व 60000 रुपये नकद पुरस्कार के रूप में मिले. उन्होंने अपनी डिजाइन महिलाओं को समर्पित करते हुए इसका नाम डिजायर ऑफ ए लेडी दिया, जिसे काफी पसंद किया गया और इस डिजाइन के इयरिंग तैयार किये गये.
प्रतियोगिता के जज पैनल में दुनिया की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं. इनमें जॉनसन लिम, अमी फिलिप्स, डीएनवाइ फेंग, सुसन इलियट व थेरेशा मगोरियो थे. रेडियम रोड के राजश्री अपार्टमेंट में रहनेवाली रिया सिन्हा मणिपुर इंस्टीटय़ूट ऑफ ज्वेलरी मैनेजमेंट कॉलेज की छात्र हैं. इसी साल उनकी पढ़ाई पूरी हुई है. रिया के पिता गोपीनाथ सिन्हा शिक्षक व मां अरुंधति सिन्हा हाउसवाइफ हैं. दो भाइयों की इकलौती बहन रिया अब आगे प्रोफेशल डिजाइन का कोर्स करना चाहती हैं. वे अभी हाथ से ही स्कैच की हुई डिजाइन बना रही हैं. रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक व परिवार को दिया.