21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो ने रंगदारी मांगने की निंदा की

नगरऊंटारी (गढ़वा). चेचरिया ग्राम स्थित झाविमो (प्र.) के पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक केंद्रीय सदस्य अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झाविमो नेता डॉ अनिल साव से मोबाइल पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने पर जान मारने की धमकी दिये जाने का सदस्यों […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). चेचरिया ग्राम स्थित झाविमो (प्र.) के पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक केंद्रीय सदस्य अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झाविमो नेता डॉ अनिल साव से मोबाइल पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने पर जान मारने की धमकी दिये जाने का सदस्यों ने घोर निंदा किया है. सदस्यों ने कहा है कि झाविमो की लोकप्रियता से कुछ लोगों को घबराहट उत्पन्न होने लगी है, जिस वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है. बैठक में जिला प्रशासन से ऐसी हरकत करने वाले लोगों की जांच कर उचित कार्रवाई करने व डॉ अनिल साव को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग किया गया. पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि जिला प्रशासन से उन्हें पूरा विश्वास है कि उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई अवश्य होगी, क्योंकि जिला प्रशासन की व्यवस्था प्रशंसनीय है. बैठक में सर्व सम्मति से आगामी 15 जनवरी को चुनाव की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, कृष्णा विश्वकर्मा, मो. नइम खलिफा, दयानंद पांडेय, सीता राम प्रसाद, रामेश्वर राम, दिनेश विश्वकर्मा, देशराज राम, चंदू अग्रवाल, संतोष कुमार, लाल हेमेंद्र चौबे, सुरेंद्र प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, इद्रीश खां, बुचु प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें